खेल

virat kohli injury scans ahead india vs australia border gavaskar trophy 2024 reports

Virat Kohli Injured India Match Simulation: विराट कोहली के चोटिल होने की खबर भारतीय टीम के लिए चिंता बढ़ाने वाली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के आयोजन में एक सप्ताह भी नहीं बचा है, ऐसे में विराट की चोट की संभावना भी टीम इंडिया पर मानसिक दबाव डाल सकती है. एक रिपोर्ट में विराट के चोटिल होने का दावा किया गया है, लेकिन चोट का कारण अभी तक उजागर नहीं हुआ है. बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल अनुसार गुरुवार के दिन विराट कोहली को कुछ स्कैन करवाने पड़े, लेकिन इसकी वजह सामने नहीं आई है. अच्छी खबर यह है कि कोहली ने यदि कोई जांच करवाई भी है तो भी उन्हें शुक्रवार को सिम्यूलेशन मैच में खेलते देखा गया. इस सिम्यूलेशन मैच में कोहली ने 15 रन बनाए, लेकिन इसी दौरान केएल राहुल के कारण टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. बल्लेबाजी के दौरान गेंद राहुल की कोहनी से लगी, उन्होंने बैटिंग जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें मजबूरन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

कोहली से बहुत उम्मीदें

भारतीय टीम बुधवार से ही वाका स्टेडियम में अभ्यास कर रही है. कोहली पर गौर करें तो विशेष रूप से टेस्ट मैचों में उनकी खराब फॉर्म चर्चाओं में है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का वह बयान भी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने बताया था कि पिछले 5 सालों में केवल 2 टेस्ट शतक लगाना विराट और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. उनका आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. कोहली इसलिए भी आलोचनाओं में घिरे हैं क्योंक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में वो सिर्फ 93 रन बना पाए थे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का चलना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. यदि उसे बिना किसी पर निर्भर रहे फाइनल में जाना है तो पांच मैचों की सीरीज में कम से कम चार जीत दर्ज करनी होंगी. कोहली अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 42 पारियों में 1,979 रन बना चुके हैं. इस सीरीज के इतिहास में उनके नाम 8 शतक और पांच फिफ्टी भी हैं.

यह भी पढ़ें:

Anshul Kamboj Profile: एक ही पारी में 10 विकेट, IPL में मुंबई के लिए खेले बॉलर का कमाल; बदल डाला रणजी ट्रॉफी का इतिहास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button