उत्तर प्रदेशभारत

मुख्यमंत्री वस्त्रों से योगी हैं, विचारों से नहीं… करहल की रैली में CM पर अखिलेश यादव का तंज

मुख्यमंत्री वस्त्रों से योगी हैं, विचारों से नहीं... करहल की रैली में CM पर अखिलेश यादव का तंज

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से लगातार चुनावी रैलियां की जा रही हैं और एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव करहल पहुंचे थे. जहां, उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और उसके सहयोगी दलों पर जमकर हमला बोला. सूबे के पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य सरकार के पास जनता के बीच में बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वो केवल वस्त्रों के योगी हैं.

सीएम योगी पर तंज करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वो केवल वस्त्रों से योगी हैं, विचारों से योगी नहीं है. करहल की जनता ऐतिहासिक परिणाम देने जा रही है. इस बार करहल का चुनाव जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. हर वर्ग के लोग समर्थन दे रहे हैं. पहले भी बहुत अच्छे वोटों से जिताया था. इस बार भी उसी को दोहराएंगे. यहां की पूरी जनता समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए तैयार है.

‘सरकार ने वादों को पूरा नहीं किया’

उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार की जो भाषा रही है और जो वादे किए गए थे वो पूरे ही नहीं हुए. जो लोग पीडीए के बारे में जगह-जगह जानकारी दे रहे हैं वह कम से कम डीएपी की भी जानकारी दे दे. पहले तो बीजेपी के लोग केवल बोरी में चोरी कर रहे थे, अब तो पूरी की पूरी बोरी चोरी कर रहे हैं. सरकार के लोगों ने पहले ही मान लिया है कि वो करहल में जीतने वाले नहीं है. यह समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की जीत होने जा रही है.

पूर्व सीएम ने कहा कि देश में व्याप्त महंगाई ने हमारे त्योहारों को भी बर्बाद कर दिया है. जहां, लोगों को खुशी मनानी थी, वहां भी उन्हें दुखी होना पड़ रहा है. हमारे युवाओं से नौकरी और रोजगार भी छिन लिए गए. जब कभी भी मौका मिलेगा तो जैसे पहले फौज की भर्ती होती थी, वैसी ही भर्ती कराकर अपने नौजवानों को पक्की वर्दी और नौकरी दिलाने का काम होगा. यह चुनाव पूरे प्रदेश और देश में संदेश देने का चुनाव है.

अखिलेश बोले- नौकरी देना सरकार के एजेंडे में नहीं

उन्होंने कहा कि ये सरकार नौकरी देने वाली नहीं, इस सरकार के एजेंडा में नौकरी देना नहीं है. नौकरी में उलझाना इनका एजेंडा है. इसलिए कोई भी सरकारी नौकरी निकली तो उसका पेपर लीक करा दिया. हाल ही में जब भर्ती हुई थी उसमें 30 फीसदी नौजवान केंद्र पर ही नहीं पहुंच पाया. ये बीजेपी ने जो अग्निवीर व्यवस्था लाने का काम किया है, इसे हम लोग कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

सीएम की कुर्सी को छीनने के लिए सुरंग खोद रहे, बोले अखिलेश

बीजेपी के कुछ नेता सीएम की कुर्सी को छीनने के लिए सुरंग खोद रहे हैं. बीजेपी ने जो नारा दिया है उसे इन लोगों ने अंग्रेजों से सीखा है. ये अंग्रेजों के वचन वंशी और विचार वंशी हैं. इनके हर नारे में नकारात्मकता है. उनका एनडीए ही नेगेटिव है. हमारा पीडीए पॉजिटिव है यानी प्रोग्रेसिव है. यहां सीएम साहब आए थे और बहुत कुछ कहकर गए हैं, लेकिन उन्होंने हमारे प्रत्याशी का ढंग से नाम भी नहीं लिया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button