मनोरंजन

Tania Shroff birthday party inside PICS Aryan Khan Ananya Panday Orry and more

Tania Shroff Birthday Party: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी बॉलीवुड के फेवरेट हैं. हर स्टार उनके साथ फोटोज क्लिक करवाना चाहता है. हाल ही में ओरी ने मॉडल तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी की इनसाइड झलक फैंस के साथ शेयर की.

आर्यन खान ने की शिरकत

ओरी ने कई स्टारकिड्स के साथ फोटोज शेयर किए. इस पार्टी में शामिल होने वाले सितारों की लिस्ट लंबी है. तानिया की पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी नजर आए. आर्यन खान को ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने देखा गया. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की फोटोज वायरल हैं. 

अनन्या  पांडे भी इस पार्टी में नजर आईं. ओरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- विनेगर से शुगर हमेशा अच्छी होती है. मैं बहुत खुश हूं कि हम दोबारा दोस्त हैं. मेरी फेवरेट. अनन्या को इस पार्टी में ब्राउन कलर की बॉडीफिट गाउन में देखा गया. उन्होंने अपने लुक को काफी सिंपल रखा था. 

उर्फी जावेद भी पार्टी में दिखीं

पार्टी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर, वेदांग रैना, उर्फी जावेद जैसे स्टार्स भी पहुंचे. ओरी ने सभी के साथ अलग अलग अंदाज में पोज दिए. वो उर्फी जावेद को किस करते भी दिखे.


आर्यन खान से लेकर उर्फी जावेद तक, तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में सितारों का जलवा, Inside Pics
आर्यन खान से लेकर उर्फी जावेद तक, तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में सितारों का जलवा, Inside Pics
आर्यन खान से लेकर उर्फी जावेद तक, तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में सितारों का जलवा, Inside Pics
आर्यन खान से लेकर उर्फी जावेद तक, तानिया श्रॉफ की बर्थडे पार्टी में सितारों का जलवा, Inside Pics

बता दें कि अनन्या पांडे ने तानिया की बर्थडे पार्टी की फोटोज शेयर की थीं. फोटो में सुहाना और तानिया श्रॉफ नजर आईं. अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करे तो पिछली बार उन्हें खो गए हम कहां में देखा गया था. वो फिल्म बैड न्यूज में कैमियो करती भी दिखेंगी. वहीं आर्यन खान फिल्म स्टारडम से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं.  इसमें बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे.  

वहीं आर्यन की बहन और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. वो फिल्म द आर्चीज में नजर आई थीं. द आर्चीज में वेदांग रैना भी अहम रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Munjya Box Office Collection Day 2: शनिवार को ‘मुंज्या’ ने दिखाया जलवा, कमाई में आया जबरदस्त उछाल, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button