मुस्लिम BLO को हटाने पर सियासी संग्राम, सपा UP उपचुनाव का कर सकती है बहिष्कार – Hindi News | Conflict over removal of Muslim BLO, SP announces boycott of elections

उत्तर प्रदेश के दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टी भी एक्टिव मोड में आ गयी है. इसी बीच बीएलओ को लेकर वार-पलटवार जारी है. समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी सीसामऊ विधानसभा के बाद अब मझवा विधानसभा से मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ की तैनाती करने का आरोप लगाया है. सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने हटाए गए मुस्लिम बीएलओ के नाम जारी किया. साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा उपचुनाव से पहले धर्म के आधार पर बीएलओ का बदला जाना अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है.
समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर चुनाव से पहले कर्मचारियों और अधिकारियों के फेरबदल करने का आरोप लगाया है. सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने शिकायत पत्र लिखकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारियों के मिली भगत से बीएलओ के नाम कटवाए जा रहे हैं. बीजेपी इसीलिए चुनाव जीतने का दावा कर रही है. चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है मांग पूरी नहीं होती है तो चुनाव बहिष्कार किया जाएगा.
उप जिलाधिकारी सदर का बीएलओ को पत्र
मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. मझवा विधानसभा से सभी मुस्लिम बीएलओ को हटा दिया गया है. मझवां विधानसभा से कुल 13 बीएलओ हटाये गए हैं. जिसमें 11 मुस्लिम है. उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि मझवां विधानसभा उप चुनाव ठीक से कराने के लिए बूथ संख्या 218 पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय छटहा पर नियुक्त बीएलओ आसिम इजहार के स्थान पर अमरेश कुमार दुबे की नियुक्ति की गई है. पूर्व बीएलओ से निर्वाचन संबंधित कागजात लेकर नियुक्त बीएलओ अमरेश कुमार दुबे को उपलब्ध कराया जाए. साथ ही प्राप्ति रसीद कार्यालय को वापस किया जाए. इस तरह का इंडिविजुअल एक-एक करके लोगों को नियुक्ति पत्र थमाया गया है. हटाने वाले बीएलओ को कोई आदेश लिखित में नहीं दिया गया है. बस कहां गया है कि आपकी जगह नया व्यक्ति काम करेगा.
ये भी पढ़ें
मझवां सीट पर होना है उपचुनाव
मिर्जापुर के मझवा सीट पर वर्ष 2022 के विधानसभा के चुनाव में निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी. मझवा सीट से विधायक चुने गए निषाद पार्टी के डॉ विनोद बिंद बीजेपी से भदोही लोकसभा से सांसद 2024 में चुन लिए जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई है. बसपा ने यहां पर दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने धीरज कुमार मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया है. अभी इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. चुनाव लड़ने वाले नेता टिकट के लिए लखनऊ से लेकर दिल्ली तक का चक्कर लगा रहे हैं.