Mumbai set to receive double prize money for winning Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 with 80 Lakh MCA reward

Mumbai Double Prize Money For Winning SAMT 2024: मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता. टूर्नामेंट का फाइनल मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया था. खिताबी मैच में मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए दोगुनी रकम मिलेगी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम पर करोड़ों की बारिश होगी.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने पर बीसीसीआई की तरफ से मुंबई को 80 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीसीसीआई के बराबर ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन भी मुंबई की टीम को 80 लाख रुपये की प्राइज मनी देगा. इस तरह मुंबई टीम को टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए दोगुनी प्राइज मनी मिलेगी. अब टीम को 80 लाख की जगह कुल 1.60 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.
बताते चलें कि मुंबई ने इसी साल रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाली ईरानी कप का खिताब भी जीता था. ईरानी कप का मुकाबला रणजी चैंपियन और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाता है. मुंबई ने पिछले सीजन रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने ईरानी कप के लिए क्वालीफाई किया था.
ऐसा रहा था फाइनल का हाल
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी मध्य प्रदेश ने 20 ओवर में 174/8 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81* रनों की पारी खेली. कप्तान पाटीदार के अलावा ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप ही नजर आए. टीम के कुल 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सक थे.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 17.5 ओवर में 180/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. इसके अलावा नंबर सात पर बैटिंग करते हुए सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36* रन बनाए.
ये भी पढ़ें…