उत्तर प्रदेशभारत

‘मेरे पति नहीं मिले रहे’, गोंडा रेल हादसे के बाद लापता, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल Video | Gonda women searching for husband pleads to media, Dibrugarh express Accident Derailed

'मेरे पति नहीं मिले रहे', गोंडा रेल हादसे के बाद लापता, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल- Video

पति की खोज में पत्नी का बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार दोपहर तीन बजे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, तभी झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 27 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. इसी बीच एक महिला का वीडियो सामने आया है.

वीडियो में महिला काफी रो रही है. महिला का कहना है कि उनके पति कल से लापता हैं. वह कल के हादसे के बाद से हर जगह अपने पति को तलाश कर चुकीं हैं लेकिन उन्हें कहीं भी वह नहीं मिले. उन्होंने हर एक अस्पताल छान मारा, साथ ही मुर्दा घर में भी पता किया लेकिन उनके पति का कहीं भी पता नहीं चल रहा है.

हादसे के बाद से लापता हैं महिला के पति

महिला के पति का नाम राजेश है. महिला का कहना है कि सारे घायल अस्पताल में हैं लेकिन उनके पति वहां पर नहीं हैं. जब उन्होंने अपने पति के बारे में पता करने की कोशिश की तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें इधर-उधर भटका दिया. महिला ने बताया कि किसी ने कहा कि इस अस्पताल जाओ किसी ने कहा उस अस्पताल जाओ. वह हर जगह गईं लेकिन फिर भी राजेश का कहीं पता नहीं चल सका. महिला ने बताया कि उनके पति राजेश चंडीगढ़ से आ रहे थे, और एक बजे के करीब उनकी राजेश से बात हुई थी.

दोपहर एक बजे हुई थी बात

महिला ने बताया कि पति राजेश ने उनसे कहा था कि ट्रेन लखनऊ से निकल गई है और गोरखपुर आ रहे हैं. ट्रेन 8-9 बजे के करीब पहुंचेगी. महिला ने इस बात का भी आरोप लगाया कि उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. वह जब घटनास्थल पर देखने आईं तो वहां से भी उन्हें भगा दिया गया. महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि पति का रिजर्वेशन नहीं था. उनके पति अकेले ही यात्रा कर रहे थे. उनके दो बच्चे हैं लेकिन दोनों छोटे हैं. पति राजेश का फोन स्विच ऑफ है. महिला का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button