खेल

harbhajan singh big revelation how mahela jayawardene ignored rohit sharma masterstroke mumbai indians would have lost vs delhi capitals ipl 2025

Rohit Sharma Masterstroke Mahela Jayawardene: आईपीएल 2025 में बीते रविवार मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच हुआ. दिल्ली आसान जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन MI ने डेथ ओवरों में बाजी पलटते हुए 12 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की थी. दिल्ली के लिए करुण नायर ने 40 गेंद में 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी, लेकिन मिचेल सैंटनर ने उन्हें क्लीन बोल्ड पर मैच में मुंबई की वापसी करवाई थी.

इस दौरान रोहित शर्मा ने डग-आउट में बैठे हुए कर्ण शर्मा को नई गेंद लेने का इशारा किया था. दरअसल BCCI के नए नियमों के तहत कोई टीम अब पारी के 10 ओवरों के बाद नई गेंद ले सकती है. रोहित के नई गेंद लेने के इशारे को मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. नई गेंद लेने के बाद कर्ण शर्मा ने पहले ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया और फिर केएल राहुल को भी पवेलियन भेजकर मैच का रुख मुंबई की ओर ला दिया था.

MI के कोच ने नहीं दिया रोहित शर्मा का साथ

अब भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने, रोहित शर्मा के गेंद बदलने के फैसले के पक्ष में नहीं थे. यहां तक कि उन्होंने डग-आउट के पास खड़े रहकर रोहित की बात सुनने तक से इनकार कर दिया था. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थीं.

हरभजन सिंह ने दावा करते हुए कहा, “रोहित शर्मा ने मास्टरस्ट्रोक खेला. उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने से स्पिनरों से गेंदबाजी करवाने के बारे में पूछा और वो कर्ण शर्मा से बॉलिंग करवाना चाहते थे, लेकिन जयवर्धने ने रोहित की बात सुनने से इनकार कर दिया क्योंकि वो स्पिनरों को लाने के पक्ष में नहीं थे.”

कोच की सुनते, तो हार जाती मुंबई

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि मुंबई की टीम कोच महेला जयवर्धने की सुनती तो मैच हार जाती. हरभजन ने कहा, “रोहित शर्मा वहां मौजूद थे, वो हमेशा एक कप्तान की तरह सोचते हैं. एक कप्तान हमेशा कप्तान ही रहता है और उनके दिमाग से मुंबई इंडियंस जीत पाई.”

यह भी पढ़ें:

MS Dhoni IPL 2025: धोनी ने लखनऊ के खिलाफ तोड़ा IPL का महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button