Sachin Pilgaonkar revealed Ramesh Sippy Only Shot Amitabh bachchan Dharmendra Scenes in Sholay

Sholay: बॉलीवुड की कुछ फिल्में हैं जिन्गोंने इंडियन सिनेमा में अपनी अलग छाप छोड़ी है. इस लिस्ट में एक फिल्म रमेश सिप्पी की शोले भी है. शोले ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया था ही साथ ही इसने इंडस्ट्री में एंटरटेनमेंट की परिभाषा भी बदल दी थी. ये फिल्म इंडस्ट्री में मसाला लेकर आई थी. फिल्म को सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजद खान लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को लेकर इसी के एक एक्टर ने खुलासा किया है.
शोले को रिलीज हुए 49 साल से ज्यादा का समय हो गया है और फिर भी ये लोगों को फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं. इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर भी नजर आए थे. उन्होंने एक पॉडकास्ट में फिल्म के बारे में खुलकर बात की है.
रमेश सिप्पी ऐसे करते थे डायरेक्ट
सचिन ने यूट्यूब चैनल खाने में क्या है से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की तरह काम किया था. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर रमेश सिप्पी सिर्फ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव कुमार को गाइड करने के लिए सेट पर होते थे. रमेशजी ने कुछ ऐसे एक्शन सीक्वेंस को संभालने के लिए दूसरी यूनिट रखने का फैसला किया, जिसमें मुख्य सितारे शामिल नहीं थे.
सचिन ने बताया की कैसे दूसरी यूनिट फेमस स्टंट फिल्ममेकर मोहम्मद अली और एक्शन डायरेक्टर अजीम लीड किया करते थे. साथ ही दो हॉलीवुड प्रोफेशनल्स जिम और जेरी भी थे. सचिन ने कहा- उस समय, यूनिट में केवल दो ‘बेकार’ लोग थे- अमजद खान और मैं.
प्रोडक्शन का बन गए हिस्सा
रमेश सिप्पा ने सचिन और अमजद खान के डायरेक्शन में इंटरेसच पहचानने के बाद दोनों को प्रोडक्शन में शामिल कर लिया था. उन्होंने हमसे पूछा क्या हम उन्हें रिप्रेजेंट करना चाहेंदे. इसके जवाब में सचिन ने कहा- अंधा मांगे एक आंख और अचानक से उन्हें दो मिल गया.
ये भी पढ़ें: जब जीनत अमान से प्यार कर बैठे थे देवानंद, करना चाहते थे प्रपोज, लेकिन राजकपूर की वजह से टूट गया था दिल