खेल

Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma Joins Team India For Training Session In England Ahead Of WTC Final IND Vs AUS Latest News

Rohit Sharma, WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी. बहरहाल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड पहुंच गए हैं. साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल और जयदेव उनादकट भी पहुंचे. इससे पहले पिछले दिनों विराट कोहली, अक्षर पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचे थे. सोमवार को विराट कोहली ने नेट सेशन की तस्वीरें शेयर की थी, इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान नेट्स में पसीना बहाते दिखे थे.

अब बाकी खिलाड़ी कब इंग्लैंड जाएंगे?

वहीं, आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है, तो ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल के अलावा मोहम्मद शमी, केएस भरत, रवीन्द्र जडेजा और अंजिक्य रहाणे जल्द इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. फिलहाल, भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी फाइनल से पहले कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)

ये भी पढ़ें-

Ambati Rayudu Retirement: अंबाती रायडू ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट किया संन्यास एलान, जानिए कैसा रहा घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

Watch: चेन्नई के फाइनल जीतने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए अंबाती रायडू, शेयर किया इमोशनल पोस्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button