उत्तर प्रदेशभारत

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates: 8 सीटों पर वोटिंग जारी, EVM में कैद होगी 80 प्रत्याशियों की किस्मत | uttar pradesh lok sabha chunav 2024 live updates first phase voting up yogi adityanath stwas

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 Live Updates: 8 सीटों पर वोटिंग जारी, EVM में कैद होगी 80 प्रत्याशियों की किस्मत

उत्तर प्रदेश प्रदेश की आठ लोकसभा सीट पर वोटिंग.

लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज 19 अप्रैल यानि आज हो गया. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की आठ लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें सभी सीटें पश्चिमी यूपी की हैं, जिसमें सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पहले चरण में कुल 1.44 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के लिए 7,693 मतदान केंद्र और 14,845 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 3,571 पोलिंग बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. 1.44 करोड़ मतदाताओं में 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला और 824 ट्रांसजेंडर हैं.

220 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती

पहले चरण में नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान सकुशल संपन्न कराने हेतु 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट औक 1,861 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. वहीं 6,018 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 35,750 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल, 24,992 होमगार्ड, 60 कंपनी PAC और 220 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती पोलिंग बूथों पर की गई है. इसके अतिरिक्त 6,764 ग्राम चौकीदार और 155 PRD जवान भी तैनात किए गए हैं. सभी 9 जिलों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टैटिक सर्विलांस टीम और 55 QRT टीम का गठन कर जांच-पड़ताल की जा रही है.

8 सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार

पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों से कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और सात महिलाएं हैं. मुरादाबाद से 12, कैराना से 14, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से 11-11, सहारनपुर और पीलीभीत से 10-10, नगीना और रामपुर से छह-छह उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में कुल 1.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

पहले चरण में ये प्रमुख चेहरे चुनावी मैदान में

पहले चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में पीलीभीत से जितिन प्रसाद, मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और नगीना से आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शामिल हैं. वहीं रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रमुख मुस्लिम चेहरा आजम खान की गैरमौजूदगी रहेगी. आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं. उनकी जगह सपा ने नई दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी को मैदान में उतारा है.

2019 में इन 8 सीटों पर किस-किस पार्टी ने दर्ज की थी जीत

पहले चरण में जिन आठ लोकसभा सीट पर मतदान होना है, उनमें से 2019 के चुनाव में बीजेपी ने तीन मुजफ्फरनगर, कैराना और पीलीभीत लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं समाजवादी पार्टी ने दो मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि बसपा ने तीन सहारनपुर, नगीना और बिजनौर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि आजम खान के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने रामपुर सीट पर जीत हासिल की थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button