लाइफस्टाइल
यूज़फुल गिफ्ट्स: नए साल पर अगर आप किसी अपने को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो कोई यूज़फुल गिफ्ट आइटम दे सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर कोई ईयर फोन काफी समय से लेने का सोच रहा है तो आप उन्हें ईयर फोन गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा जिम बैग, योगा मैट जैसी कई चीजें हैं जो आप ने तोहफे के तौर पर दे सकते हैं.

चॉकलेट: नए साल के मौके पर चॉकलेट से मुंह कौन मीठा नहीं करना चाहेगा. इसलिए, परिवार के सदस्य हों, टीम के साथी हों, पार्टनर हो या दोस्त, किसी भी चॉकलेट देकर नए साल के मौके पर उसके चेहरे एक प्यारी से मुस्कुराहट लाई जा सकती है.