उत्तर प्रदेशभारत

‘ये जमीन मेरी, हटाओ अपनी झोपड़ी’… रौब दिखा रहे BJP मंडल अध्यक्ष को महिला ने पीटा | Kanpur Woman beats BJP leader on illegal encroachment Issue

'ये जमीन मेरी, हटाओ अपनी झोपड़ी'... रौब दिखा रहे BJP मंडल अध्यक्ष को महिला ने पीटा

महिला ने की बीजेपी नेता की पिटाई

नेताओं का जमीन से जुड़े विवाद नए नहीं हैं. किसी न किसी पार्टी के नेता का जमीन से जुड़ा विवाद सामने आता रहता है. फिर चाहे बात समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की हो या फिर बीजेपी नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर की. ऐसा ही एक मामला कानपुर में फिर सामने आया है. जहां महिला ने जमीन विवाद में बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह पूरा मामला कानपुर के नर्वल इलाके के भगुआ पुर गांव है. यहां पर बीजेपी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राज किशोर साहू ने एक जमीन ली थी. बताया जा रहा है कि राज किशोर कुछ लोगों के साथ जमीन दिखाने गए थे. उस जमीन के बगल में एक महिला की झोपड़ी थी.

महिला की झोपड़ी हटाने की बात कर रहे थे बीजेपी नेता

आरोप है कि राजकिशोर वहां महिला की झोपड़ी हटाने की बात कर रहे थे. उसी दौरान महिला और उसके परिजनों ने राज किशोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. यहां तक कि महिला ने राज किशोर के कपड़े तक फाड़ दिए. बीजेपी नेता चुपचाप मार खाते रहे. साथ में भी कहते रहे ‘मार लो.. मार लो…’

बीजेपी नेता के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत

इस दौरान महिला कुछ लोगों से वीडियो बनाने को भी कहती रही. सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता की मार पिटाई का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो गया है. राजकिशोर ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, महिला ने भी बीजेपी नेता के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: किन्नर से प्यार, चोरी और जेल समलैंगिक संबंध की ये कहानी सुन उड़ जाएंगे होश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button