टेक्नोलॉजी

Whatsapp Added Camera Mode For Android Users Now Recording Video Is Much Easier Details Here

WhatsApp: मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर लगातार कई नए अपडेट ला रहा है. इस साल कई बेहतरीन फीचर्स लोगों को वॉट्सऐप पर मिलने वाले हैं जिसके बाद ऐप पर चैटिंग करना और मजेदार हो जाएगा. इस बीच मेटा ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में एक नया फीचर जोड़ा है. कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स को कैमरा मोड (Camera Mode) फीचर प्रदान किया है जिससे वीडियो रिकॉर्ड करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है.

ये है नया अपडेट

वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने ‘कैमरा मोड’ नाम का फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है और ऐप का अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. यानी अगर आप वॉट्सऐप को अपडेट करेंगे तो आपको कैमरा मोड फीचर दिखने लगेगा. दरअसल, अभी तक जब आप वॉट्सऐप पर किसी व्यक्ति को वीडियो भेजना चाहते थे या स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते थे तो आपको शूट बटन को लंबे समय तक प्रेस करके रखना पड़ता था और तब वीडियो रिकॉर्ड होती थी.

लेकिन अब ये सब करने की जरूरत नहीं है. वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए कैमरा मोड का फीचर ऐप पर जोड़ा है जिसके जरिए आप एक क्लिक पर वीडियो को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस बात को बेहतर तरीके से समझने के लिए आप एक बार किसी चैट विंडो में जाएं और वहां कैमरा आइकन पर क्लिक करें. यहां आप देखेंगे कि आपको फोटो और वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा. 

live reels News Reels

जल्द मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

वॉट्सऐप में जल्द यूजर्स को स्टेटस को रिपोर्ट, स्टेटस पर वॉइस नोट, टेक्स्ट फोंट में बदलाव आदि कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए कंपनी कई नए फीचर पर काम कर रही है जो आने वाले समय में लाइव होंगे. आईफोन यूजर्स के लिए एक लेटेस्ट फीचर ये रहने वाला है कि वे कम्युनिटी ग्रुप में मैसेज पर अपना रिएक्शन दे पाएंगे. यानी जिस तरह सामान्य चैट विंडो में वे किसी के मैसेज पर रिएक्ट कर पाते हैं ठीक इसी तरह कम्युनिटी ग्रुप में भी अब आईओएस यूजर रिएक्शन दे पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: रंग-बिरंगे या डिजाइनर मोबाइल कवर यूज करते हैं तो इनके जरा ये नुकसान पढ़ लीजिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button