It My Personal Choice Sara Ali Khan Befitting Reply On Trolling For Visiting Temple

Sara Ali Khan On Temple Visits: सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से लगातार मंदिरों की यात्रा कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को खासा ट्रोल भी किया जा रहा है. सारा वैसे तो अक्सर मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रहती हैं लेकिन जब हाल ही में वो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और फिर बाबा केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करती नजर आईं तो नेटिजन्स के निशाने पर आ गईं. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है.
सारा अली खान ने ट्रोलर का दिया करारा जवाब
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान मुस्लिम के साथ हिंदू धर्म में भी खासी आस्था रखती हैं. जहां हाल ही में वो अजमेर शरीफ की दरगाह में स्पॉट हुई थीं वहीं इसके बाद उन्होंने बाबा महाकाल और केदारनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की. अब जब एक्ट्रेस को उनकी इसी बात पर ट्रोल किया जाने लगा.
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता – सारा अली खान
अब जब उनसे ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “लोगों को इसकी आदत पड़ चुकी है, जो भी उन्हें मजेदार लगता है वो करते हैं. मुझे इसका बुरा नहीं लगता. मुझे लगता है, मेरा काम बोलना चाहिए. मैंने लोगों को जरा हटके जरा बचके के गाने, विकी कौशल और मेरी केमिस्ट्री और बॉक्स ऑफिस नंबर पर बात करते हुए देखा है. लोगों ने मेरी फिल्म को सराहा है. अब तीसरा व्यक्ति मुझे ट्रोल कर रहा है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं जो काम कर रही हूं, लोग उसे पसंद कर रहे हैं. बाकी सब बैकग्राउंड नॉइज है.”
लोगों की बातों में आकर पूजा बंद कर देंगी सारा?
जब सारा अली खान से सवाल किया गया कि क्या वो मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ बंद कर देंगी, इसपर सारा अली खान ने कहा, “आपको अच्छा लगेगा तो ठीक है. नहीं लगेगा तो ऐसा नहीं है कि कहीं नहीं जाऊंगी. ये मेरा व्यक्तिगत मामला है.”
यह भी पढ़ें: Mahesh Babu Daughter: बर्थडे पार्टी में सितारा संग पहुंचे महेश बाबू, सुपरस्टार से ज्यादा हो रही बेटी की चर्चा