उत्तर प्रदेशभारत

राज्यसभा चुनाव: UP में क्रॉस वोटिंग से सपा को झटका, BJP के सभी 8 कैंडिडेट जीते | Rajya Sabha elections BJP won 8 seats and SP two seats in UP cm yogi akhilesh yadav

राज्यसभा चुनाव: UP में क्रॉस वोटिंग से सपा को झटका, BJP के सभी 8 कैंडिडेट जीते

सीएम योगी और अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीट के लिए मंगलवार सुबह नौ बजे से जारी मतदान शाम चार बजे खत्म हो गया. यूपी में पहले राउंड की गिनती के बाद भरतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी आठ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन और राम जी लाल सुमन जीते, लेकिन तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए.

दरअसल यूपी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 सीट जीती हैं तो वहीं सपा के खाते में दो सीट आई हैं. इसमें सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा 41 वोट मिले हैं. हालांकि क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को फायदा मिला और उनका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया. जो कि समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये प्रत्याशी जीते

इस चुनाव में BJP के आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन चुनाव जीते. इसके अलावा भाजपा के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ ने भी जीत दर्ज की. सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन चुनाव जीते, जबकि सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन चुनाव हार गए. राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 प्रत्याशी मैदान में थे.

ये भी पढ़ें

विधानसभा सदस्यों ने किया मतदान

आधिकारिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा समय में 399 सदस्य हैं, जिनमें 395 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता सुबह ही मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे थे. बता दें कि इस चुनाव में विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं.

बीजेपी के उम्मीदवार

  • अमरपाल मौर्या – 38
  • तेजवीर सिंह – 38
  • नवीन जैन – 38
  • आरपीएन सिंह – 37
  • साधना सिंह – 38
  • सुधांशु त्रिवेदी – 38
  • संगीता बलवंत – 38
  • संजय सेठ – 29

सपा के उम्मीदवार

  • जया बच्चन – 41
  • आलोक रंजन – 19
  • रामजी लाल सुमन – 40

क्रॉस वोटिंग से बिगड़ा सपा का खेल

बता दें कि उत्तर प्रदेश की खाली हुईं 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ. बीजेपी ने अपना 8वां उम्मीदवार उतारकर इस चुनाव में हलचल मचा दी. बड़ी बात यह सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बीजेपी के आठवें उम्मीदवार ने बाजी मार ली. इससे पहले 10 सीटों के लिए 10 ही उम्मीदवार मैदान में थे. वोटों के गणित के लिहाज से बीजेपी की ओर से 7 और समाजवादी पार्टी के 3 यानी सभी 10 उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही थी. लेकिन क्रॉस वोटिंग से सपा का खेल बिगड़ गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button