मनोरंजन

jackie shroff reacted on varun dhavan film baby john box office failure said dukh hota hai par khud ke liye nahi | ‘बेबी जॉन’ हुई डिजास्टर तो जैकी श्रॉफ ने किया रिएक्ट, कहा

Jackie Shroff On Baby John Failure: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की हालिया रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले काफी क्रेज था लेकिन पर्दे पर आने के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘बेबी जॉन’ को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसे में फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए जैकी श्रॉफ ने ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने को लेकर खुलकर बात की है.

इंडिया टुडे को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने ‘बेबी जॉन’ की नाकामी का असर प्रोड्यूसर्स पर होने की बात कही. उन्होंने कहा- ‘प्रोड्यूसर्स पर असर होता है. उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स में भरोसे के साथ बहुत पैसा लगाया और जब वे इसे वापस नहीं करते, तो ये दुखद है.’ 

Baby John (2024) - IMDb

‘होता है पर खुद के लिए नहीं’
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा- ‘एक एक्टर के तौर पर, बेशक, आप चाहते हैं कि आपकी परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाए, लेकिन आप ये भी चाहते हैं कि ये अच्छा काम करे.’ एक्टर ने आगे बताया कि ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने का उन्हें अफसोस तो है लेकिन उन्हें अपने लिए कोई दुख नहीं होता. उन्होंने कहा- ‘दुख होता है पर खुद के लिए नहीं, प्रोड्यूसर्स के लिए. अपना काम ईमानदारी से करो, लेकिन तुम्हें उन लोगों के बारे में भी सोचना होगा जिन्होंने पैसा लगाया है.’

बजट का आधा भी नहीं निकाल पाई ‘बेबी जॉन’
बता दें कि ‘बेबी जॉन’ एटली की फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है. फिल्म को 180 करोड़ से ज्यादा के बजट से बनाया गया था लेकिन ये दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर महज 60.4 करोड़ रुपए ही कमा पाई. ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन लीड रोल में दिखे. इसके अलावा कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: ये था भारत का सबसे पहला तलाक, करण जौहर की फैमिली से है कनेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button