खेल

Rinku Singh New Tattoo Gods Plan five sixes against Gujarat titles for KKR

Rinku Singh God’s Plan Tattoo: टीम इंडिया यंग बैटर रिंकू सिंह ने हाल ही में एक टैटू बनवाया है. उन्होंने हाथ पर बनवाए टैटू की स्टोरी बताई है. रिंकू ने कहा कि उन्हें लोग गॉड्स प्लान के नाम से भी जानते हैं. इस टैटू का इसी से कनेक्शन है. रिंकू ने बताया कि टैटू की सबसे खास बात है कि उन्होंने जो पांच छक्के लगाए थे, उसे इस पर दर्शाया गयाहै. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिंकू का वीडियो शेयर किया है. वे फिलहाल टीम इंडिया के साथ ग्वालियर में हैं. 

बीसीसीआई ने रिंकू का वीडियो एक्स पर शेयर किया है. रिंकू ने कहा, ‘यह सबको पता है कि मैं गॉड्स प्लान बोलता हूं. यह काफी फेमस है.मैंने इसी का टैटू बनवाया है. अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं. टैटू में गॉड्स प्लान के चारों तरफ सूर्य को बनाया गया है. इसके साथ ही मैंने जो पांच छक्के मारे थे, दो कवर्स में, दो सामने और एक और मारा था. इससे मेरी लाइफ चेंज हो गई थी. लोग मुझे जानने लगे थे. इसलिए मैंने यही टैटू बनवाया.’

रिंकू ने गुजरात के खिलाफ जड़े थे पांच छक्के –

दरअसल रिंकू सिंह ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक मैच में विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़े थे. रिंकू ने यश दयाल के ओवर मेंपांच छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने दो छक्के कवर में, एक छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर, एक छक्का लॉन्ग ऑफ में और एक छक्का डीप-फाइन लेग में मारा था. रिंकू की यह पारी काफी चर्चा में रही थी. वे छा गए थे.

टीम इंडिया के नए फिनिशर बन रहे रिंकू सिंह –

रिंक को अभी तक भारत के लिए कम मैच में खेलने का मौका मिला है. लेकिन वे अभी तक उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. रिंकू नए फिनिशर के रूप में उबर रहे हैं. वे टीम इंडिया से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: टीम इंडिया के साथ धोखा, रन आउट के मामले पर बवाल, जेमिमा ने बताया क्यों मानी अंपायर की बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button