उत्तर प्रदेशभारत

UP: यूट्यूब से सीखा ‘कैसे ATM से करें चोरी’, लेकिन जैसे ही चोरी करने पहुंचे… | unnao ATM theft police catches thief while stealing money stwss

UP: यूट्यूब से सीखा 'कैसे ATM से करें चोरी', लेकिन जैसे ही चोरी करने पहुंचे...

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस ने एटीएम से पैसे चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी करते समय पकड़ लिया. आरोपियों के पास से गैस कटर और एक कार बरामद हुई है. आरोपियों के पास से इनके पास गैस कटर और एक कार बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार इन लोगों ने पहले यूट्यूब से, एटीएम में कैसे चोरी हैं इसके बारे में सीखा. एटीएम से चोरी करने का तरीका सीखने के बाद यह लोग एटीएम चोरी करने के लिए पहुंच गए. जब आरोपी चोरी कर रहे थे तभी पुलिस पहुंच गई और उन्हें पकड़ लिया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह आवास विकास कालोनी में SBI का एटीएम लगा हुआ था. इस एटीएम से पैसे चोरी करते समय दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए दोनों आरोपी उन्नाव के रहने वाले हैं जिसमे से एक का नाम अमित तिवारी और दूसरे का नाम मनीष त्रिवेदी बताया जा रहा है. दोनों के ऊपर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं.

चोरों के पास से क्या मिला ?

ये भी पढ़ें

पुलिस की गिरफ्त में आए चोरों के पास से KEW गैस कटर,एक ट्राली बैग, एटीएम काटने का औजार, एक स्प्रे वर्जर, एक हथौडी, दो कटर, एक टाइम वॉच, एक प्लास, दो पेचकस, और एक गैस सिलेंडर के साथ एक सेंट्रो कार मिली है.

यूट्यूब से सीखा चोरी करने का तरीका

ASP अखिलेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया की हम लोग काफी समय से पैसों की कमी से जूझ रहे थे. हम लोगों ने यूट्यूब से एटीएम से पैसे चोरी करने के तरीकों को सीखा. चोरी का तरीका देखने के बाद हम लोगों ने चोरी करने का मन बनाया,और कार में चोरी में यूज होने वाला सामान लादकर चोरी करने पहुंचे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button