उत्तर प्रदेशभारत

रेप किया, चीरकर खाया कलेजा… बच्चा नहीं होने पर तांत्रिक के काले जादू ने दंपति को बनाया हैवान | Kanpur Court found guilty give Life imprisonment Rape killing Minor girl stwn

रेप किया, चीरकर खाया कलेजा... बच्चा नहीं होने पर तांत्रिक के काले जादू ने दंपति को बनाया हैवान

तांत्रिक क्रिया (सांकेतिक तस्वीर)

कानपुर में एक पति-पत्नी ने बच्चे की चाह में कुछ ऐसा कर दिया कि पूरी इंसानियत ही शर्मसार हो गई. पति-पत्नी ने अपने रिश्ते में भतीजे लगने वाले दो युवकों को पैसों का लालच दिया और एक 6 साल की मासूम की हत्या करवाई. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने 6 साल की मासूम का कलेजा निकलवाया और खा लिया. दरअसल यह टोटका उन्होंने बच्चे की चाह में किया था. इस दर्दनाक और खौफनाक घटना के करीब 3 साल बाद पीड़ित परिवार को न्याय दिया और आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

जानकारी के मुताबिक यह दिल दहला देने वाला मामला 14 नवंबर 2020 का है, जब दिवाली के दिन एक 6 साल की मासूम दूसरे बच्चों के साथ मोहल्ले में खेल रही थी. खेलते वक्त दो युवक आए और बहला-फुसला कर बच्ची को अपने साथ ले गए. इसके बाद दोनों आरोपियों ने 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उस बच्ची की हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. हत्यारों ने मासूम बच्ची का कलेजा निकाला और अपने साथ ले गए.

मासूम बच्ची की डेडबॉडी जब इस हालत में मिली तो जिसने भी देखा वह सहम गया. इस हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो जो हकीकत सामने आई वह रूंह कंपा देने वाली थी. पुलिस ने कोर्ट में जो चार्जशीट दायर की थी उसके मुताबिक सुनैना और परशुराम नाम के शख्स ने संतान की चाह में इस वारदात को अंजाम दिया.

भतीजों को दिया पैसों का लालच

सुनैना और परशुराम की शादी को 18 साल बीत चुके थे लेकिन उनके यहां कोई संतान नहीं हुई थी. उन्होंने इसका ट्रीटमेंट भी करवाया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने एक तांत्रिक से सलाह ली. तांत्रिक ने कहा कि अबोल बालिका का कलेजा खाने से उन्हें संतान मिलेगी. बस इसी के चलते दोनों पति-पत्नी अपने रिश्ते में भतीजों को पैसों का लालच दिया और एक मासूम बच्ची के कलेजा लाने की बात कही.

रिश्ते में भतीजे लगने वाले दो शख्स ने पैसों के लालच में इस हैवानियत को अंजाम दिया. उन्होंने 2020 में दिवाली की रात इस रेप और खौफनाक हत्या की वारदात को अंजाम दिया और उसका कलेजा लाकर अपने चाचा-चाची को दे दिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी उस बच्ची के कलेजे को खा लिया.

अब मिला पीड़ित परिवार को न्याय

पुलिस की चार्जशीट के बाद पुलिस की ओर से 10 गवाहों और बचाव पक्ष की ओर से 1 गवाह को कोर्ट में गवाही के लिए रखा गया था. कोर्ट ने अब जाकर इस जघन्य अपराध में पति-पत्नी और उनके रिश्ते के भतीजे लगने वाले अंकुल और वीरन को दोषी करार देतेत हुए चारों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और 20-20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. वहीं मासूम के परिजनों ने कहा है कि उनके लिए आज का दिन दिवाली है.

इनपुट – बृजेंद्र गुप्ता / कानपुर देहात.

और पढ़ें: युवक को खंभे से बांधा, फिर बरसाई लाठियां, देखते रहे लोग नहीं सुनी चीखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button