उत्तर प्रदेशभारत

रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें किनमें सीट मिलने के चांस ज्यादा

रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें किनमें सीट मिलने के चांस ज्यादा

महाकुंभ के लिए रेल मंत्रालय चलाएगा 40 स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)

13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार जोरो-शोरों से लगी हुई है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु के आने-जाने, खाने-पीने, रहने और अन्य सभी तरह की सुविधाओं के लिए सरकार ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. रेलवे मंत्रालय ने भी महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए 40 विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारियां कर ली हैं. इन 40 ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनों में अब भी सीटें मौजूद हैं, वहीं, कुछ ट्रेनों में वेटिंग चल रही है.

13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस बार के महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इन लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य और केंद्र सरकार निरंतर प्रयासरत है. रेलवे ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों का ख्याल रखते हुए 40 विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं.

मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इनमें से ज्यादा ट्रेनों में सीटें उपलब्ध है. वहीं, कुछ ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. ये ट्रेनें भोपाल और जबलपुर मंडल के 35 से ज्यादा स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे मध्य प्रदेश से महाकुंभ में आने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा. ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए सीनियर DCM सौरभ कटारिया ने बताया कि प्रदेश के लाखों लोग इस बारे महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें

चलाई जा रही 40 ट्रेनें

रेल मंत्रालय की ओर चलाई जाने वाली 40 ट्रेनों में 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं. सरकार महाकुंभ में आने वाले लोगों यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा के मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. आईये जानते है कौन-कौन सी ट्रेनें लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है.

      1. 09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      2. 09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (04-04 ट्रिप) चलेगी.
      3. 09017 वापी-गया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप)
      4. 09031 उधना-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (2-2 ट्रिप)
      5. 09032 बलिया-उधना महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      6. 07081 गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप)
      7. 09029 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप)
      8. रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (12 ट्रिप)
      9. 09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (4-4 ट्रिप)
      10. 09030 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      11. 07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन
      12. 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (8-8 ट्रिप)



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button