खेल

ICC ODI Batting Rankings Shubman Gill Enters In Top 10 Virat Kohli Rohit Sharma

Shubman Gill ODI Ranking: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार अंदाज भी 360 रन जड़ने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में नंबर-6 पर पहुंच गए हैं. यह पहली बार है जब वह वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए हैं. यहां खास बात यह कि उन्होंने इन-फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पछाड़ दिया है. कोहली अब सातवें पायदान पर खिसक गए हैं. टॉप-10 में रोहित शर्मा भी मौजूद हैं.

दो हफ्ते पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन के कारण शुभमन गिल ने लंबी छलांग लगाते हुए वनडे रैंकिंग में 26वां स्थान हासिल किया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 180 के बल्लेबाजी औसत और 128 के स्ट्राइक रेट की बदौलत इस खिलाड़ी ने 360 रन जड़कर ‘प्लेयर ऑफ दी सीरीज’ अवॉर्ड जीता और 20 स्थानों की छलांग लगाते हुए वनडे रैंकिंग में छठवां स्थान हासिल कर लिया.

लाजवाब है इस युवा बल्लेबाज का वनडे करियर
शुभमन ने अब तक महज 21 वनडे मुकाबले खेले हैं. यहां उन्होंने 73.76 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत और 109.80 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की बदौलत 1254 रन जड़े. वह सबसे तेजी से एक हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. अपने छोटे से करिय में यह बल्लेबाज 4 शतक जड़ चुका है, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. 

रोहित शर्मा को भी दो स्थान का फायदा
पिछली वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा 10वें पायदान पर थे. अब वह स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इंदौर वनडे में शतक की बदौलत रोहित शर्मा की रैंकिंग में यह सुधार हुआ है. बता दें कि वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम (887) टॉप पर काबिज़ हैं. यहां दूसरे और तीसरे नंबर पर प्रोटियाज बल्लेबाजों का कब्जा है. रासी वान डेर डूसैं (766) दूसरे पायदान पर और क्विंटन डिकॉक (759) तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. इसके बाद टॉप-10 में डेविड वॉर्नर (747), इमाम उल हक (740), शुभमन गिल (734), विराट कोहली (727), स्टीव स्मिथ (719), रोहित शर्मा (719) और जॉनी बेयरस्टो (710) शामिल हैं.

news reels

यह भी पढ़ें…

Cricket in Olympics: क्या ओलंपिक 2028 में शामिल होगा क्रिकेट? ICC भेज चुका है प्लान, अक्टूबर में होगा आखिरी फैसला

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button