Musheer Khan road Accident azamgarh 16 weeks break ruled out injury irani cup 2024

Musheer Khan Road Accident: टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सरफराज खान के भाई मुशीर खान का रोड एक्सीडेंट हो गया. मुशीर के पिता नौशाद खान भी उनके साथ थे. मुशीर पहले मुंबई टीम के साथ जाने वाले थे. लेकिन उनके पिता ने ट्रेनिंग के लिए रोक दिया था. लिहाजा वे आजमगढ़ में रहकर ट्रेनिंग ले रहे थे. अब मुशीर करीब 16 महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लंबा ब्रेक लेना होगा.
मुशीर ईरानी कप में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन अब नहीं खेल पाएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार यमुना एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई. कार टकराने के बाद पलट भी गई. इसकी वजह से मुशीर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उनके पिता नौशाद के साथ दो अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है. मुशीर इसी वजह से करीब 16 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.
प्लान बदलकर रुके थे मुशीर –
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चाहता था कि मुशीर टीम के साथ ही चलें. लेकिन उनके पिता नौशाद खान ने एसोसिएशन से मुशीर को आजमगढ़ में रहने की इजाजत मांगी थी. नौशाद चाहते थे कि मुशीर आजमगढ़ में ही ट्रेनिंग करें. एसोसिएशन ने उनकी बात मान ली थी. मुशीर ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था. वे मुंबई के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
एमसीए ने जारी किया बयान –
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुशीर को लेकर बयान जारी किया है. एसोसिएशन ने कहा, वे पिछली रात सड़क हादसे का शिकार हो गए और अब ईरानी कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मुशीर रविवार को मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं. एमसीए और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल करेगी. उनकी वापसी से पहले दोबारा सारे चेकअप होंगे.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN Kanpur Test: बारिश ने मैच का मजा किया किरकिरा, दूसरे का खेल हुआ रद्द