मनोरंजन

Shah Rukh Khan Kal Ho Naa Ho Death Scene Had Entire Cast Crying Delnaaz Irani revealed

Kal Ho Na Ho Climax: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म कल हो न हो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में कई ऐसे सीन थे जिसे देखकर लोग आज भी रोने लगते हैं. पर क्या आपको पता है सिर्फ ऑडियन्स ही नहीं बल्कि शूटिंग के दौरान भी सेट पर लोगों के आंसू निकल आए थे. ये फिल्म के क्लाइमैक्स का सीन है. इस सीन के बारे में हाल ही में एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने बताया है. जिन्होंने फिल्म में स्वीटू का किरदार निभाया था.

डेलनाज ईरानी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में क्लाइमैक्स के बारे में बताया जब शाहरुख खान का डेथ सीन दिखाया गया था. डेलनाज ने कहा- ‘आखिरी सीन, अमन की मौत का सीन, मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने टीवी शूट शेड्यूल किया हुआ था. हम कॉम्बिनेशन शूट करते थे, इसलिए मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि क्या मुझे एक दिन की छुट्टी मिल सकती है. उन्होंने कहा, ‘देखो डेलनाज, यह एक बहुत बड़ा सीक्वेंस है, फिल्म का सबसे जरुरी हिस्सा है, और मुझे इस सीन में तुम्हारी ज़रूरत है.’

सेट पर सब रोने लगे थे
डेलनाज ने आगे कहा- डायरेक्टर की बात के बाद मैंने सुनिश्चित किया कि किसी तरह मैं चीजों को ठीक करूं और उस शॉट के लिए वहाँ मौजूद रहूं. मैं बहुत खुश थी कि मैं उस बड़े सीन का हिस्सा बनी. जो फिल्म के लिए बहुत जरुरी था. उसमें मौजूद एक्टर्स ने इसे कंप्लीट किया. वो वातावरण इतना रियल था कि किसी ने भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया था. हर कोई रो रहा था. जिसने पूरे सीन को यादगार बना दिया.

कल हो न हो ऐसी फिल्म है जिसे लोग आज भी देख लें तो खुश हो जाते हैं. हर कोई इस फिल्म को पसंद करता है. फिल्म में दोस्ती और प्यार दोनों को ही बहुत बखूबी से दिखाया गया है. बता दें आज इस फिल्म को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें: मालदीव की हसीन वादियो में ब्लैक बिकिनी में Palak Tiwari ने ढाया कहर, श्वेता तिवारी की बेटी की तस्वीरों के दीवाने हुए लोग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button