उत्तर प्रदेशभारत

अब यूपी में इलेक्ट्रिक बस बनाएगी अशोक लेलैंड, सीएम योगी ने प्लांट की रखी नींव | CM Yogi Adityanath Lucknow Ashok Leyland Electric Vehicle Factory Bhoomi Pujan

अब यूपी में इलेक्ट्रिक बस बनाएगी अशोक लेलैंड, सीएम योगी ने प्लांट की रखी नींव

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

भारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड अब उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण करेगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कंपनी के नए प्लांट की आधारशिला भी रख दी है.भूमिपूजन के मौके पर सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश का बाजार ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत का बाजार कंपनी के वाहन के प्रोडक्शन का इंतजार कर रहा है. इस दौरान सीएम योगी ने प्लांट में इलेक्ट्रिक बसों का जायजा भी लिया और उनके फीचर्स के बारे में भी जानकारी ली.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट अशोक लेलैंड के माध्यम से स्थापित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए हिंदुजा ग्रुप, अशोक लेलैंड को शुभकामनाएं देता हूं. उत्तर प्रदेश में हम जैसे इन्वेस्टर फ्रेंडली पॉलिसी लेकर आते हैं. वैसे ही इन्वेस्टर्स को भी अपने निवेश को पब्लिक फ्रेंडली बनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एक लाख स्कूली बस हैं हमारे पास, ये सब रिप्लेस हो जाएंगी इलेक्ट्रिक बसों में बशर्ते इस दिशा में हम लोगों ने थोड़ा भी इनीशिएटिव लिया तो.

उत्तर प्रदेश में एक लाख 5 हजार से अधिक राजस्व गांव हैं और दो लाख से अधिक मजरे हैं. अगर इन एक लाख गांवों को हमें शहरों से जोड़ना होगा तो भी सस्ती सेवा के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा सस्ती और लोकप्रिय माध्यम बन सकती है. इसमें हम अपने तमाम युवाओं को इस सर्विस के साथ जोड़ सकते हैं. यहां पर भी हिंदुजा ग्रुप भी कुछ इनीशिएटिव ले और स्टेट गवर्नमेंट भी इसको आगे बढ़ाए.

ये भी पढ़ें

‘एक-एक गांव को जोड़ने का है लक्ष्य’

सीएम योगी ने कहा कि एक-एक गांव को जोड़ने के लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ना होगा. उत्तर प्रदेश के अंदर गांव को शहर से जोड़ने के लिए प्रयास करना होगा. गांव का प्रोडक्ट शहर में आए, इसके लिए माल ढोने वाले छोटे ट्रक का उपयोग किया जा सकता है.

फिर चीनी प्लांट के रूप में हम लोग दूध को दुग्ध समितियों के साथ जोड़कर सिटी में लाने में योगदान दे सकेंगे तो यह बहुत बड़ा मार्केट आपको अकेले यूपी में मिलेगा. यूपी का मतलब यूपी नहीं है, यूपी का मतलब बिहार भी, मध्य प्रदेश भी और नेपाल भी, यूपी के साथ किसी न किसी रूप में जुड़ा हुआ है. ये सभी राज्य इस सुविधा का लाभ लेंगे.

इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का भी किया जिक्र

सीएम योगी ने प्रदेश सरकार द्वारा लागू इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा सोमवार को 10 लाख 24 हजार करोड़ रुपए के निवेश कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है. आज इसी के तहत अशोक लीलेंड ने अपने कार्य को शुरू भी कर दिया है. विश्वास व्यक्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश का बाजार आपका इंतजार कर रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button