उत्तर प्रदेशभारत

लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की बड़ी बैठक, OBC को साधने के लिए बना ये प्लान | BJP Big meeting Amit shah JP Nadda Lok Sabha elections plan made OBC Caste Census

लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की बड़ी बैठक, OBC को साधने के लिए बना ये प्लान

अमित शाह और जेपी नड्डा.

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय ने पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीएल संतोष, विनोद तावड़े, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित अन्य नेता शामिल हुए. यह बैठक तकरीबन ढाई घंटे तक चली. इसमें बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं पंजाब समेत कई राज्यों के नेता मौजूद थे. बैठक में ओबीसी वर्ग को साधने के लिए रणनीति बनाई गई.

जातीय जनगणना और ओबीसी के मुद्दे पर विपक्ष के आक्रामक तेवर को देखते हुए देश भर के बीजेपी के प्रमुख ओबीसी और बाकी नेताओं के साथ बीजेपी विस्तार कार्यालय में बैठक कर रही है.

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में विपक्ष के जाति जनगणना के मांग के बीच ओबीसी समुदाय को साधने की योजना पर चर्चा हुई. पार्टी की तरफ से लाइन तय की जाएगी और इस लाइन पर देशभर में ओबीसी के बीच भाजपा केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और सरकार और पार्टी में ओबीसी के स्ट्रेंथ के जरिए अपनी पहुंच बनाएगी.

ओबीसी समुदाय को साधने का बना प्लान

बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए ओबीसी वर्ग को लेकर रणनीति बनाई गई. खासकर बिहार में जनगणना के बाद कांग्रेस और विपक्ष द्वारा जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लगातार उठाए जाने पर काउंटर तैयारी का मंत्र दिया गया.

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विपक्ष के जाति जनगणना के मांग के बीच ओबीसी समुदाय को साधने की योजना पर चर्चा हुई. मिली जानकारी के मुताबिक लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर तिमाही रिव्यू मीटिंग हुई.

जातिगत जनगणना से मुकाबले की बनी रणनीति

बैठक में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, सांसद संगमलाल गुप्ता शामिल हुए, जबकि बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद विजय सिंह, सुशील मोदी बैठक में शामिल हुए. वहीं, महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, देवेंद्र फडणवीस, नितिन गडकरी सरीखे नेता बैठक में शामिल हुए.

बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार के जातिगत जनगणना के आंकड़ों के खुलासे के बाद विपक्ष अब इसे मुद्दा बनाने में जुटा है. कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना की मांग कर रही है, तो यूपी और राजस्थान में भी जातिगत जनगणना की बिसात विपक्ष ने बिछा दी है. अब बीजेपी इससे मुकाबले की रणनीति बनाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ऑर्डर किया मिल्कशेक, भेज दिया पेशाब, डिलीवरी बॉय ने कही चौंकाने वाली बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button