खेल

Ipl 2023 Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Fined 12 Lakh Rupees For Slow Over Rate Checke Detalis

IPL 2023 RR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. यह आईपीएल 2023 में सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक था. मैच में जीत-हार का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. जिसमें राजस्थान रायल्स की टीम बाजी मारने में सफल रही. दरअसल आखिरी गेंद पर सीएसके को मैच जीतने के लिए 5 रन की दरकार थी. लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद एमएस धोनी सिर्फ एक रन बना पाए. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जबकि जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 
20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. लेकिन राजस्थान की जीत का मजा उस वक्त किरकिरा हो गया जब स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान संजू सैमसन पर कई लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

संजू पर लगा 12 लाख का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. इसलिए संजू सैमसन पर मैच में स्लो ओवर रेट से बॉलिंग करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का यह पहला अपराध था. जब राजस्थान की टीम ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट नियमों का उल्लंघ किया. अब कप्तान संजू सैमसन को जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये चुकाने होंगे. 

आखिरी गेंद पर राजस्थान जीता

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर जीत मिली. अंतिम ओवर में सीएसके को मैच जीतने के लिए 21 रन की दरकार थी. चेन्नई की पारी का अंतिम ओवर फेंकने संदीप शर्मा आए. इस दौरान उनके सामने धोनी थे. संदीप ने लगातार दो वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की. इसके बाद पहली गेंद पर धोनी रन नहीं ले पाए. जबकि दूसरी और तीसरी गेंद पर वह छक्का जड़ने में सफल रहे. चौथे गेंद पर धोनी ने एक रन लेकर जडेजा को स्ट्राइक दी जो एक रन बना पाए. अंतिम गेंद पर धोनी सामने थे. आखिरी गेंद पर जीतने के लिए 5 रन और टाई के लिए चौके की जरूरत थी. उम्मीद थी कि धोनी छक्का लगाकर मैच फिनिश करेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. संदीप ने अंतिम गेंद यॉर्कर फेंकी. जिस पर धोनी एक रन ले पाए. इस तरह चेन्नई की टीम इस रोमांचक मुकाबले में जीत से 3 रन दूर रह गई. 

यह भी पढ़ें…

117 किलो था वजन, अंडर-19 टीम में होते नहीं मिला खेलने का मौका, अब CSK के लिए कमाल कर रहा श्रीलंकाई गेंदबाज

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button