Ravichandran Ashwin Make A Big Prediction And Said CSK And Gujarat Titans May Give 12-13 Crores To Shahrukh Khan

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपनी एक लेटेस्ट वीडियो में आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन को लेकर कुछ खास और बड़ी भविष्यवाणी की है. आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. आईपीएल टीम ने अगले सीज़न के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज़ और रिटेन कर लिया है. अब क्रिकेट के सभी फैन्स को आईपीएल के लिए होने वाले ऑक्शन का इंतजार है, जो 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा.
आईपीएल ऑक्शन में किसे मिलेंगे ज्यादा पैसे?
उस ऑक्शन में भारत के साथ विदेशी खिलाड़ियों पर भी काफी बड़ी-बड़ी बोली लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इस आईपीएल ऑक्शन में रिलीज़ हुए कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लग सकती है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात की चर्चा करते हुए कहा कि, मुझे शाहरुख खान के लिए सीएसके और गुजरात के बीच में एक फाइट होती हुई दिखाई दे रही है. गुजरात ने हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया है, इसलिए अब उन्हें एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो उनके लिए गेम को फिनिश कर सके. उनकी टीम में पावर हिटर की कमी है, और उनके पावर हिटर चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि, पंजाब किंग्स में शाहरुख खान 9 करोड़ रुपये में थे, मुझे लगता है कि उन्होंने वहां अपनी स्किल्स का बखूबी प्रदर्शन किया है. क्या यह उनके लिए एक रिलीज है? क्योंकि मुझे लगता है कि उनके लिए टीम ऑक्शन में 12-13 करोड़ रुपये तक जा सकती हैं.
सीएसके के लिए अश्विन ने क्या कहा?
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा कि, सीएसके शाहरुख खान को टीम में शामिल करने की वजह से मिचेल स्टार्क को मिस कर सकती है, क्योंकि उनके पास बड़ा इंपैक्ट डालने वाला लोकल खिलाड़ी नहीं है. वह मेगा ऑक्शन में शाहरुख खान के पीछे गए थे, इसलिए मैं ऐसा कह रहा हूं. आपको बता दें कि शाहरुख खान को पंजाब की टीम एक फिनिशर के तौर पर टीम में रखा था, और उन्होंने 165.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.