मनोरंजन

Tiger 3 Box Office Collection Day 2 Salman Khan Film Beats Bahubali Gadar Jawan Scored Highest 1st Monday Collection

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के दिन बंपर ओपनिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली के त्योहार (12 नवंबर) पर रिलीज होने के बावजूद ‘टाइगर 3’ ने ओपनिंग डे पर 44 करोड़ का कलेक्शन किया है.

 इसी के साथ मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर 3’ सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है और इसने 2019 में अली अब्बास जफर की भारत (42.30 करोड़) और 2015 में सूरज बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़) को पछाड़ दिया है. वहीं अब ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के दूसरे दिन भी दमदार कमाई कर कई फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.

टाइगर 3’ ने मंडे कलेक्शन में कई फिल्मों का तोडा रिकॉर्ड
44.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ धुंआधार ओपनिंग करने के बाद ‘टाइगर 3’ के दूसरे दिन भी  शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद है. फिल्म के 44 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी के साथ ‘टाइगर 3’ अपने मंडे कलेक्शन से केजीएफ 2, गदर 2, पठान, जवान सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. चलिए जानते हैं ‘टाइगर 3’ अपने पहले सोमवार के कलेक्शन से किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक करेगी.

  • ‘टाइगर 3’ पहले सोमवार 44 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन (अनुमानित)
  • ‘बाहुबली 2’ पहले मंडे की कमाई- 40.25 करोड़ रुपये
  • ‘गदर 2’ पहले मंडे की कमाई- 38.7 करोड़ रुपये
  • ‘टाइगर जिंदा है’ पहले मंडे की कमाई- 36.54 करोड़ रुपये
  • ‘हाउसफुल 4’ पहले मंडे का कलेक्शन- 34.56 करोड़ रुपये
  • ‘कृष 3’ पहले मंडे का कारोबार- 33.41 करोड़ रुपये
  • ‘जवान’ पहले मंडे का कलेक्शन- 30.5 करोड़ रुपये
  • ‘बजरंगी भाईजान’ पहले मंडे की कमाई- 27.05 करोड़ रुपये
  • ‘केजीफ चैप्टर 2’ पहले मंडे का बिजनेस- 25.57 करोड़ रुपये
  • ‘पठान’ पहले मंडे की कमाई- 25.5 करोड़ रुपये

कईं भाषाओं में रिलीज हुई है ‘टाइगर 3’ 
‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. एक्शन पैक्ड मूवी में सलमान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में शाहरुख खान औ ऋतिक रोशन का कैमियो है. ‘टाइगर 3’ दुनियाभर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है.

ये भी पढ़ें: डेटिंग रूमर्स के बीच Rashmika Mandanna ने Vijay Deverakonda संग सेलिब्रेट की दिवाली! तस्वीरों ने खोल दिया रिलेशनशिप का राज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button