शादी तुड़वाने के लिए वायरल की पर्सनल तस्वीरें… गर्लफ्रेंड के भाई ने ले ली जान | Hamirpur young man made his girlfriend obscene photo viral after girl brother murdered-stwam


हमीरपुर में प्यार के धोखे में प्रेमी की गई जान
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से प्यार में सनकीपने की हदों को पार करने वाली खबर सामने आई है, जिसका खुलासा करने पर यूपी की पुलिस के भी होश उड़ गए. दरअसल, एक युवक और युवती प्रेम में थे. इसी बीच प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई. दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया. घटना की असली वजह जानकर सभी सन्न रह गए.
प्रेम में हार को बर्दाश्त न कर पाए सनकी युवक ने प्रेमिका की शादी को तुड़वाने के लिए उसके आपत्तिजनक फोटोज को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. प्रेमी के इस कदम के बाद प्रेमिका काफी नाराज थी. खुद की इज्जत का सोशल मीडिया पर तार-तार होना युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने इसका बदला लेने का प्लान अपने चचेरे भाई के साथ बनाया.
कई दिनों से लापता सचिन की लाश मिली झाड़ियों में
हमीरपुर के ममना गांव का रहने वाला प्रेमी सचिन अचानक से लापता हो गया. सचिन के घरवालों ने जब काफी समय तक उसे खोजा तो उसकी लाश तलाब की झाड़ियों के बीच मिली. सचिन के शरीर पर काफी चोट के निशान भी मिले. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें
पुलिस की ने जब सचिन के हत्या की असली वजह का पता लगाने की कोशिश की तो सबके होश उड़ गए. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को तकरीबन 10 दिनों का समय लग गया. पुलिस की जांच में पता चला की युवती के भाई सतीश और चचेरे भाई नितिन ने बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार डाला. इसके लिए उसने सचिन को पहले मिलने के लिए बुलाया. फिर थोड़ी देर बात करने के बाद उसने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके शव को वहीं पास के तालाब की झाड़ियों के पास छिपा दिया. जो बाद में घर वालों को खोजबीन के बाद मिली.