उत्तर प्रदेशभारत

शाहजहांपुर: शादी में फोटो खिंचाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों ने दुल्हन के जीजा को पीट पीटकर मार डाला | Shahjahanpur news Controversy over taking photos at wedding bride’s brother-in-law beaten to death-stwma

शाहजहांपुर: शादी में फोटो खिंचाने को लेकर हुआ विवाद, बारातियों ने दुल्हन के जीजा को पीट-पीटकर मार डाला

वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में दुल्हन के बहनोई की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शादी समारोह में वीडियो बनाने पर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. एक युवक भी घायल हुआ है. मृतक दुल्हन का चचेरा बहनोई है. हत्या की वारदात से इलाके में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए भेजा है. पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक घटना की लिखित शिकायत नहीं की गई है. मृतक शख्स के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ था. रात में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया था. शुक्रवार की सुबह सड़क किनारे दुल्हन के बहनोई का शव मिला है.

बारात का हुआ स्वागत

घटना शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र की है. गुरुवार को शहर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी कमलेश आर्य की पुत्री लक्ष्मी की बारात आई थी. उसका रिश्ता फर्रुखाबाद जिला के थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव रमपुरा नवादा निवासी अंकित पुत्र दिनेश से हुआ था. तय तारीख पर बारात दुल्हन के घर पहुंची. बारात की खूब आवभगत की गई. बारात के स्वागत सत्कार के बाद द्वारचार का कार्यक्रम शुरू किया गया.

वीडियो बनाने पर हुआ विवाद

आरोप है कि बारात में लडकियां भी आई थीं. घराती पक्ष की ओर से किसी ने उनका वीडियो बना दिया. इसी बात पर विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की घटना में दुल्हन का चचेरा बहनोई राजेश की मौत हो गई. वहीं, अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया. राजेश की मौत से विवाह कार्यक्रम में हंगामा मच गया. मृतक राजेश के पांच बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा मात्र 12 वर्ष का है. उसकी मौत से परिजनों का बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घायल अनूप को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button