Lust Stories 2 Actor Vijay Verma Told Girlfriend Tamannaah Bhatia Icon Said She Has A Lot To Give

Vijay Varma On Tamannah Bhatia: हाल ही में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया है. दोनों की रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चाओं में हैं. अब तमन्ना ने जब इस रिश्ते को सभी के सामने एक्सेप्ट कर लिया है तो दोनों मीडिया के सामने एक-दूसरे के बारे में बोलने से भी नहीं कतराते. ये लव वर्ड्स फिलहाल इनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरिज 2’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने गर्लफ्रेंड तमन्ना के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की साथ ही उन्होंने गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया को आइकॉन बताया.
तमन्ना के साथ काम करना विजय वर्मा के लिए कैसे हो गया आसान
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने कहा, ‘इसका सरप्राइजिंग और सुंदर हिस्सा ये था कि तमन्ना इस स्टोरी और उनके रोल के बारे में बताने के लिए कितनी तैयार थीं. ऐसे में उनके साथ काम करना और आसान हो गया, क्योंकि हम दोनों इसे एक साथ करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. हम सुजॉय घोष के साथ इसकी शूटिंग करने के लिए काफी उत्साहित थे. जब आप किसी काम को करने के लिए एक्साइटेड होते हैं और उसमें पूरी तरह डूब जाते हैं तो ये प्रक्रिया बहुत मजेदार हो जाती है.’
विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया को बताया आइकॉन
मैंने उनका कुछ काम देखा है और वो कई मायनों में एक आइकॉन हैं. मैंने बाहुबली देखी थी जब ये थिएटर्स में आई थी, मैंने उनकी हालिया रिलीज बबली बाउंसर देखी थी, शूटिंग से ठीक पहले, जब आप फिल्म देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे उसके पास देने के लिए बहुत कुछ है, और ये किरदार एक पहेली है. जैसे कि उनके पास कुछ छुपा हुआ है और तमन्ना के पास वो स्किल्स हैं इसलिए ये बहुत अच्छा था.”
यह भी पढ़ें: ‘गुलाम’ के इस सीन को करने से पहले डर से कांपने लगे थे Aamir Khan और दीपक तिजोरी, एक्टर ने शेयर किया मजेदार किस्सा