उत्तर प्रदेशभारत

घर में सो रही थी महिला, चुपके से पहुंचा ‘हैवान’ फिर…पीड़िता ने पुलिस को रो रोकर बताई आपबीती | Gorakhpur crime news woman rape police case filed

घर में सो रही थी महिला, चुपके से पहुंचा 'हैवान' फिर...पीड़िता ने पुलिस को रो-रोकर बताई आपबीती

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है. महिला रात में घर में सो रही थी. इसी दौरान मौका पाकर एक युवक घर में घुस गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने जब युवक का विरोध किया तो उसने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी और फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़िता चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. उसने पुलिस को रो-रोकर पूरी आपबीती बताई. उसने बताया कि वह घर पर बच्चों के साथ रहती है. पति रोजी -रोजगार के लिए अक्सर बाहर रहते हैं. मुझे ही बच्चों व घर का पूरा काम करना पड़ता है. अक्सर में घर की खरीदारी के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित चौराहे पर आती-जाती रहती हूं. इसी दौरान दूर के गांव का युवक भी अक्सर दिखता था. वह मुझे घूरता था. कुछ दिन के बाद वह मुझसे बातचीत करने की कोशिश करने लगा. उसने मेरा मोबाइल नंबर भी माना, लेकिन मैंने नहीं दिया. वह धीरे-धीरे पीछा करते हुए मेरे घर तक पहुंचा आया. वह मेरे प्रति हमेशा बुरी नजर रखता था. मैं पुलिस से शिकायत करने की बात भी कहती थी, लेकिन उसके अंदर कोई डर नहीं होता था. उसके व्यवहार से मैं परेशान रहती थी. वह मनबढ़ व दबंग युवक है. उसके मामले में गांव के लोग बोलने से डरते हैं.

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि बीती रात गर्मी बहुत अधिक थी मैं बच्चों की चारपाई बाहर लगा दी थी और घर की रखवाली के लिए अंदर ही सो गई. बच्चे बाहर सो रहे थे. इस नाते कमरे का दरवाजा खुला रखा. कारण, बच्चों को कोई दिक्कत होगी तो वह मेरे पास आ जाएंगे. रात में ही आरोपी आ धमका और मैं कुछ समझ पाती उसके पहले ही उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मैंने जब कहा कि पुलिस से शिकायत करेंगे और कार्रवाई होगी तो उसने कहा कि यदि ऐसा किया तो तुम्हें परिवार सहित खत्म कर दूंगा. घर में कोई नहीं बचेगा. अन्यथा परिणाम काफी गंभीर होंगे. मैं काफी भयभीत रही. इसी बीच मेरे बच्चे भी जाग गए थे. कोई उपाय नहीं सुझा तो पुलिस में शिकायत लेकर आई हूं.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर संजय उर्फ राजेश यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. शीघ्र उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पीड़िता को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महिला सिपाही के साथ अस्पताल भेजा गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button