Avalanche Warning Issued For 12 Districts Of Jammu Kashmir Weather Today

Jammu Kashmir Avalanche Warning: जम्मू और कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 24 घंटों में अनंतनाग, बारामूला, गांदरबल, डोडा, राजौरी और पुंछ सहित 12 जिलों में हिमस्खलन की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने उन जिलों के लिए ‘मध्यम खतरे’ की चेतावनी जारी की है जो 2,000 से 2,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं. इन जिलों में अनंतनाग, बांदीपोर, बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ शामिल हैं.
वहीं, रियासी, राजौरी और रामबन जिलों में ‘कम खतरे’ के स्तर के साथ हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. ये जिले 2,500 मीटर की ऊंचाई से ऊपर हैं. एसडीएमए ने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. इसी के साथ लोगों को हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.