उत्तर प्रदेशभारत

सोफे से उठा लड़का, लड़की पर कर दी थप्पड़ों की बरसात; तहजीब के शहर में ये कैसा वहशीपन? | Lucknow Man slaps girl, molest and torn clothes; video goes viral

सोफे से उठा लड़का, लड़की पर कर दी थप्पड़ों की बरसात; तहजीब के शहर में ये कैसा वहशीपन?

लखनऊ का वीडियो वायरल

नवाबों का शहर लखनऊ देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की राजधानी तो है ही लेकिन इसकी एक पहचान यहां के लोगों के अंदर की नफाजत और उनकी तहजीब से भी की जाती है. लेकिन हालही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने पूरे लखनऊ को शर्मसार कर दिया. बीते दिनों वायरल हुए इस वीडियो में एक 18 साल की लड़की को एक शख्स बुरी तरह से थप्पड़ मार रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक लड़की को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है. लड़की के चेहरे पर बेतहाशा तमाचे मार रहा है. वीडियो में एक लड़का, लड़की के सामने सोफे पर बैठकर किसी से फोन पर बात करता है. ये बातचीत स्पीकर फोन पर होती है. इसके बाद स्पीकर पर बात कर रहा व्यक्ति काफी गंदी गालियां देता है. लड़की भी इस बात का जवाब देती है. वह कहती है कि आप ऐसे कैसे बात कर रहे हैं, आप ऐसे नहीं बोल सकते.

लड़की को जड़ दिया थप्पड़

इसी बीच लड़की के सामने बैठा शख्स सोफे से उठता है और बिना सोचे समझे लड़की को थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद जबतक लड़की सम्भाल पाती, लड़के ने एक के बाद एक उसके थप्पड़ जड़ दिए और इस दौरान उसे गंदी-गंदी गालियां भी देता रहा. जानकारी के मुताबिक लड़की को उसके चाचा के घर में घुसकर बेरहमी से मारा पीटा जा रहा है. उसके साथ अभद्रता की जा रही है. उसे धमकी दी जा रही है. वीडियो से ये बात भी साफ है कि दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो रही है.

वीडियो में लड़की को गाली दे रहा है शख्स

वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स लड़की से कहता है कि तू मेरे से बहस करेगी, इस पर लड़की भी पलटकर जवाब देती है, “मैंने क्या गलत कहा”. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटाई करने वाला शख्स फोन का स्पीकर ऑन किए हुआ था. पुलिस के मुताबिक ये लड़की लखनऊ में अपने चाचा के घर रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है. लड़की ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में ये बात भी बताई है उसके साथ काफी बुरी तरह से मारपीट की गई. उसके कपड़े फाड़े गए और उसका रेप करने की भी कोशिश की गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना लखनऊ के गोमती नगर की है. थप्पड़ मारने वाले दबंग युवक का नाम राजा प्रबल प्रताप सिंह बताया जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. युवक ने अपने सोशल मीडिया पर जो फोटो अपलोड की हैं उसमें उसकी कमर पर पिस्टल भी लगी साफ देखी जा सकती है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button