हरदोई: BJP नेता ने CM योगी पर की अभद्र टिप्पणी, ऑडियो वायल होने के बाद अरेस्ट | Hardoi BJP leader Bad languages for CM Yogi arrested after audio Viral


बीजेपी नेता को पुलिस ने किया गिरप्तार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीजेपी नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में बीजेपी नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद हरदोई की क्षत्रिय महासभा ने आरोपी नेता के खिलाफ शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने आरोपी नेता को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
क्षत्रिय महासभा के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नेता अमन शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी नेता शुक्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीं, आरोपी बीजेपी नेता ने वायरल ऑडियो को राजनीतिक साजिश करार दिया है.
MLC अशोक अग्रवाल का प्रतिनिधि है आरोपी नेता
जिस बीजेपी नेता का ऑडियो वायरल हुआ है. वह हरदोई के अतरौली मंडल उपाध्यक्ष अमन शुक्ला हैं. साथ ही हरदोई के एमएलसी अशोक अग्रवाल के प्रतिनिधि भी हैं. इस वायरल ऑडियो में अमन शुक्ला के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र अपशब्दों का प्रयोग किया गया है. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद हरदोई की क्षत्रिय महासभा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.
आरोपी ने ऑडियो को बताया राजनीतिक षड्यंत्र
इस पूरे मामले पर हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा कि आरोपी अमन शुक्ला को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, आरोपी अमन शुक्ला ने सफाई देते हुए कहा कि यह ऑडियो राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. उसके खिलाफ जिले के कुछ लोग षड्यंत्र रच रहे हैं. आरोपी ने बताया है उसने सीएम के खिलाफ कोई भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया है. पुलिस सभी एंगलों पर जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
वायरल ऑडियो से जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज
वहीं, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने बताया कि आरोपी मंडल उपाध्यक्ष अमन शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी के एमएलसी अशोक अग्रवाल ने अमन शुक्ला को अपना प्रतिनिधि होने से भी इंकार कर दिया है. अचानक ऑडियो वायरल होने के बाद में जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. मुख्यमंत्री पर अभद्र अपशब्दों का इस्तेमाल बीजेपी के नई नवेले नेता को भारी पड़ा है. पुलिस गिरफ्तार करके कड़ी कार्यवाही कर रही है. इस पूरे मामले में ब्राह्मण और क्षत्रिय की राजनीतिक चर्चा भी तेज हो चली है.
ये भी पढ़ें: नापी गई प्रेमचंद यादव की जमीन, विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेड़ा