भारत

Ram Navmi Violence Hooghly Rishra Violence Stone Pelting On Train Fire In Police Van West Bengal Ann

Hooghly Voilence News: पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुआ बवाल अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुगली जिले में फिर से एक बार तनाव बढ़ गया है. इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को रिषड़ा इलाके में जहां हिंसा की खबरें सामने आई थी फिर एक बार उसी इलाके में चार ट्रेनों पर पथराव और बमबाजी हुई है. पथराव के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 

हावड़ा बर्धमान मेन लाइन पर ट्रेन पूरी तरह से ठप हो गई थी जिसमें लोकल ट्रेन और कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल थीं. रेलवे गेट नंबर चार पर पर ट्रेन को निशाना बनाकर हमला करने का आरोप लगा है. रेलवे लाइन पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ और तीन घंटों तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. अब जाकर फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू कराई गई है. 

पुलिस पर भी हमला

पुलिस को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर बरसाए गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस तक छोड़नी पड़ी. रेलवे फाटक के सामने पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची थी. हिंसा के बाद हावड़ा-बंडेल मेन लाइन पर रेल सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं. इस बीच बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है, शांति बहाल करने के लिए केंद्रीय बल की जरूरत है. 

बीजेपी कर सकती है प्रदर्शन

माना जा रहा है कि बीजेपी इस मामले को लेकर आज इस इलाके में प्रदर्शन कर सकती है. इसे देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह के कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रिषड़ा इलाके में अब भी धारा 144 लागू है.
 
हुगली जिले 2 अप्रैल को हुई थी हिंसा 

हुगली जिले में इससे पहले रविवार (2 अप्रैल) को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी. जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी, जिसकी वजह से इलाके में धारा 144 लागू है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. हिंसा में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट आई थी. 

ये भी पढ़ें: 

Mob Attack: मुंबई में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भीड़ ने तलवार-चापड़ से किया हमला, एक की हालत गंभीर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button