खेल

sunrisers hyderabad beats delhi capitals by 67 runs travis head jake fraser mcgurk fastest fifties ipl 2024 dc vs srh highlights

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हरा दिया है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि दूसरे ओवर तक ही टीम पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने जिम्मेदारी संभाली, जिन्होंने इस मैच में 15 गेंद में फिफ्टी लगा दी थी. मैक्गर्क अब आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 18 गेंद में 65 रन बनाए. दूसरी ओर लगातार अंतराल पर विकेट लेने के चलते SRH ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और 67 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई.

दिल्ली एक समय पर 8 ओवरों में 131 रन बना चुकी थी, लेकिन जेक फ्रेजर का विकेट गिरने के बाद दिल्ली की रन गति धीमी हो गई थी. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन था और उन्हें जीत के लिए अब भी 30 गेंद में 101 रन की जरूरत थी. हालांकि ऋषभ पंत क्रीज़ पर डटे हुए थे, लेकिन आलम ये था कि आखिरी 12 गेंद में टीम को 68 रन की जरूरत थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लक्ष्य को प्राप्त करना लगभग नामुमकिन हो चला था. पंत ने 35 गेंद में 44 रन बनाए और उनके आउट होते ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 199 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इसी के साथ SRH ने 67 रन से इस मैच को जीत लिया है.

SRH के कप्तान पैट कमिंस का गेंदबाजी जाल

SRH के लिए पहला ओवर वॉशिंग्टन सुंदर ने डाला, जिसमें उन्होंने 16 रन दे डाले थे, लेकिन 1 विकेट भी लिया. मगर अपने दूसरे ओवर में वो 30 रन लुटा बैठे, जिसके बाद कप्तान कमिंस ने उन्हें गेंद ही नहीं सौंपी. उसी तरह जब शहबाज़ अहमद को 1 ही ओवर में 22 रन पड़े, तब कमिंस ने उन्हें भी गेंदबाजी से हटा दिया था. कप्तान की ये रणनीति कारगर साबित हुई क्योंकि अन्य गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करके दिल्ली के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था. SRH की ओर से टी नटराजन ने 4 विकेट, नितीश रेड्डी और मयंक मारकंडे ने 2-2 अहम विकेट चटकाए. उनके अलावा वॉशिंग्टन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने भी 1-1 विकेट झटका.

यह भी पढ़ें:

DC VS SRH: जैक फ्रेजर मैकगर्क ने महज 15 गेंदों पर बनाई फिफ्टी, क्रिस मॉरिस का 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button