उत्तर प्रदेशभारत

हिंसा पर उतारू है BJP, प्रमोद तिवारी बोले- असल मुद्दों से ध्यान भटकाना मकसद

हिंसा पर उतारू है BJP, प्रमोद तिवारी बोले- असल मुद्दों से ध्यान भटकाना मकसद

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी. (फाइल फोटो)

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रविवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मिर्जापुर के विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कब्र और मस्जिद में घुस गई है, महंगाई बेरोजगारी कैसे रुकेगी इस पर बात करने को तैयार नहीं है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने ध्यान हटाने के लिए मीट की दुकान, औरंगजेब, कब्र, राणा सांगा के नाम का सहारा ले रही है. लेकिन हम तो कह रहे हैं राणा सांगा हमारे हीरो हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा पर उतारू है. बीजेपी की हालत तेल खत्म हो रहे चिराग की तरह हो गई है.

मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कब्र और मस्जिद में घुस गई है. आज इनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है. महंगाई बेरोजगारी कैसे रुकेगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप डाट रहा है, हमारे बच्चे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से निकल जा रहे हैं, लेकिन उसके बारे में कोई जवाब नहीं देते.

मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश

प्रमोद तिवारी ने कहा कि इन सभी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मीट की दुकान, औरंगजेब की कब्र और अब औरंगजेब इनका सबसे प्रिय हो गया है. हमने कहा राणा सांगा हमारे हीरो हैं. लेकिन इसकी आड़ में एक दलित सांसद के घर पर हमला कैसे कर सकते हैं. बीजेपी आज हिंसा पर उतारू है.

देश की एकता अखंडता की प्रार्थना

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मां विंध्यवासिनी देवी को लेकर कहा कि मैं 50 साल से मां के चरणों में नवरात्रि के पहले दिन हाजिरी लगाने के लिए आ रहा हूं. जब तक मां बुलाएगी तब तक मैं आऊंगा. मां विंध्यवासिनी से मैंने अपने और परिवार लिए साथ ही देश की एकता अखंडता का वरदान मांगा है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button