उत्तर प्रदेशभारत

अद्भुत और अलौकिक दर्शन… सूर्य किरणों से रामलला का हुआ तिलक, Video

अद्भुत और अलौकिक दर्शन... सूर्य किरणों से रामलला का हुआ तिलक, Video

रामलला का सूर्य तिलक

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम नवमी पर आस्था की बयार बह रही है. पूरा शहर राममय नजर आ रहा है. राम मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. आज रामलला का सूर्य की किरणों से तिलक हुआ. 4 लेंस और चार मिरर की मदद से सूर्य की किरणें रामलला के माथे पर पहुंचीं. वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर का परिसर भक्तिमय हो गया. इस दौरान भक्तों ने भगवान राम और माता सीता के जयकारे लगाए.

इस मौके पर पूरा मंदिर परिसर राममय हो उठा. राम मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. रविवार को सुबह से ही राम मंदिर में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई थी. राम लला के सूर्य तिलक के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी लोग राम मंदिर पहुंचे और इसके साक्षी बने. राम मंदिर में आने वाले भक्तों पर सरयू के जल की ड्रोन से बारिश की गई. राम मंदिर आए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

अयोध्या में हर तरफ भगवान राम के जयकारे गूंज रहे हैं. देश के कोने-कोने से भक्त राम मंदिर पहुंचे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. 12 बजे सूर्य तिलक होने के बाद अब आगे के कार्यक्रम किए जाएंगे. अब देर शाम अयोध्या में सरयू के घाटों पर दीपोत्सव भी मनाया जाएगा, जहां डेढ़ लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे. इसके साथ ही अयोध्या में सुरक्षा और यातायात के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई हैं. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं.

पानी से लेकर एंबुलेंस तक की व्यवस्था

मंडलायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी समेत प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर ठंडा पीने का पानी भी उपलब्ध कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें डॉक्टर नियुक्त हैं. इसके अलावा इमरजेंसी के लिए सात स्थानों पर 108 एंबुलेंस लगाई गई हैं. सफाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की एक विशेष टीम को सुबह, दोपहर और शाम को नियमित सफाई के लिए तैनात किया गया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button