उत्तर प्रदेशभारत

अपराधियों का कोड ‘आज उल्लू उड़ेगा’…रात में करते थे ‘कांड’, पुलिस ने दबोचा | Noida- Police caught Ullu gang – 5 CRIMINALS ARREST-UP POLICE-STWR

अपराधियों का कोड 'आज उल्लू उड़ेगा'...रात में करते थे 'कांड', पुलिस ने दबोचा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने उल्लू गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के पांच शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं . पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से चोरी के 8 टैक्टर, एक ट्रॉली व तीन अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर इलाके में रात होते ही उल्लू गैंग सक्रिय हो जाता था. इस गैंग का कोड वर्ड होता था कि आज उल्लू उड़ेगा, मतलब आज रात ये चोरी की वारदात को अंजाम देंगे. ये गैंग केवल टैक्टरों को निशाना बनाता था.

पकड़े गए उल्लू गैंग के पांचों सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और नोएडा में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उल्लू गैंग के दो सक्रिय सदस्य अभी फरार हैं. नोएडा पुलिस इनकी तालाश कर रही है. पकड़े गए गैंग के 5 सदस्यों में दिलशाद ,अनीस , शहजाद , वरूण और भूपेन्द्र शामिल हैं.

उल्लू गैंग का नाम क्यों रखा?

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने दूसरे साथी संसार और सलमान के साथ मिलकर अवैध असलहे व कारतूस से लैस होकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों को चोरी करके अपने साथी वरूण व भूपेन्द्र को बेच देते थे. ये लोग हमेशा चोरी करने के लिए रात में ही निकलते हैं ,जिस कारण अपने गैंग का नाम उल्लू गैंग रखा है.

ट्रैक्टरों को बनाते थे निशाना

चोरी करने से पहले ये सभी एक कोड का प्रयोग करते थे कि आज उल्लू उड़ेगा. इतना कहने से ही गैंग के सभी सदस्य समझ जाते थे कि आज चोरी की घटना को अंजाम देना है. दिलशाद इस गैंग का मास्टरमाइंड है . चोरी किए गए ट्रैक्टरों को यह ज्यादातर मेरठ ,बागपत के इलाके के किसानों को 35 से 50000 रुपये में बेच देते थे. पुलिस उल्लू गैंग के दूसरे साथियों की तलाश कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button