उत्तर प्रदेशभारत

‘अब जीसस तुम्हारे भगवान…’, हेडमास्टर ने तीसरी कक्षा के छात्रों की आंखों में बांधी पट्टी, कब्रिस्तान ले जाकर करवाया ये काम

'अब जीसस तुम्हारे भगवान...', हेडमास्टर ने तीसरी कक्षा के छात्रों की आंखों में बांधी पट्टी, कब्रिस्तान ले जाकर करवाया ये काम

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हेडमास्टर की ऐसी करतूत सामने आई है, जिसे जानकर छात्रों के परिजन भी सन्न रह गए. उन्हें हेडमास्टर की करतूत पर इतना गुस्सा आया कि पुलिस को सूचना दी. मामला मेरठ के मिशनरी स्कूल का है. यहां स्कूल के हेडमास्टर कक्षा 3 के बच्चों को आंख में पट्टी बांधकर कब्रिस्तान लेकर गए. वहां उनसे प्रार्थना कराई गई.

हद तो तब पार हो गई, जब बच्चों के शरीर में मिट्टी लगाकर उनसे कहा गया कि अब से उनके भगवान जीसस हैं. अब जीसस की ही पूजा करनी है. उसके बाद स्कूल के हेडमास्टर ने किसी को बताने पर सजा देने की धमकी दी.

मामला परतापुर क्षेत्र में स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल का है. यहां बच्चों को कब्रिस्तान में ले जाकर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. जिसके बाद बच्चों ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों से की. बच्चों की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की.

ये भी पढ़ें

घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने स्कूल का सीसीटीवी फुटेज को चेक किया है. परिजनों और बच्चों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

अमेठी में धर्म परिवर्तन का मामला

इससे पहले अमेठी के जगदीशपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पालपुर कस्बे में धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला सामने आया था. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्बे के जामो रोड स्थित एक मकान में छापा मारा. वहां से सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा। मौके पर पुलिस ने ईसाई मिशनरी की एक महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लिया. मकान से भारी मात्रा में धर्म परिवर्तन से संबंधित कई पुस्तकें, दस्तावेज और अन्य सामग्री भी जब्त की गई थीं.

स्थानीय लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना

मामला कस्बा स्थित जामो रोड का है, जहां पिछले कई वर्षों से एक मकान में संदिग्ध गतिविधि चल रही थी. स्थानीय लोगों को जब इस पर शक हुआ तो उन्होंने छानबीन शुरू की. आखिरकार जब उन्हें पुख्ता सबूत मिले तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और बड़ी संख्या में लोगों को पकड़ा.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button