उत्तर प्रदेशभारत

अमरोहा के कारोबारी के बेटे का अपहरण, 6 करोड़ की फिरौती न मिलने पर हत्या, खेत में मिला शव | Amroha Businessman son kidnapped murdered for ransom of Rs 6 crore body buried in field noida police

अमरोहा के कारोबारी के बेटे का अपहरण, 6 करोड़ की फिरौती न मिलने पर हत्या, खेत में मिला शव

नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है मृतक यश मित्तल. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी प्रदीप मित्तल के इकलौते बेटे यश मित्तल की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज घटना सामने आई है. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नोएडा पुलिस ने अमरोहा के थाना गजरौला इलाके से 4 फुट गहरे गड्ढे से छात्र के शव को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के कारोबारी पिता से आरोपी 6 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे.

अमरोहा के ओद्योगिक नगरी गजरौला निवासी कारोबारी प्रदीप मित्तल का 19 वर्षीय इकलौता बेटा यश मित्तल नोएडा में बेनेट यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. जानकारी के मुताबिक कारोबारी का बेटा यश मित्तल 26 फरवरी को नोएडा स्थित यूनिवर्सिटी से घर के लिए निकला था.

Amroha Police

ये भी पढ़ें

6 करोड़ की फिरौती मांगी

बताया जा रहा है कि अगले दिन तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगी, जिसके बाद कारोबारी प्रदीप मित्तल ने नोएडा पहुंचकर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस छात्र की तलाश में जुट गयी, इसी बीच छात्र के कारोबारी पिता से मैसेज के जरिये 6 करोड़ की फिरौती मांगी गई.

एक आरोपी गिरफ्तार

कारोबारी पिता ने इस बात की सूचना नोएडा पुलिस को दी. जिसके तुरंत बाद नोएडा पुलिस ने मैसेज के ज़रिये फिरौती मांगे जाने वाले नंबर की तफ्तीश शुरु कर दी. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार लिया. जिसके बाद घटना का खुलासा हो गया है.

हत्या कर शव दफनाया

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि छात्र की हत्या के बाद शव को गजरौला के तिगरिया भूड़ स्थित एक खेत में चार फिट गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था. इसके बाद नोएडा पुलिस आरोपी को लेकर गजरौला पहुंची है और उसकी निशानदेही पर छात्र के शव को बरामद किया.

Amroha Crime News

हत्या में दोस्तों का हाथ

फिलहाल घटना के सम्बंध में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नही है. स्थानीय पुलिस का कहना है घटना का खुलासा नोएडा पुलिस करेगी क्योंकि छात्र का अपहरण वहीं से हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी सामने आयी है छात्र की हत्या में उसके दोस्तों का हाथ है, जिनको पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. हालांकि घटना का सही खुलासा नोएडा पुलिस द्वारा ही किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button