अमरोहा: रस्सी बांध रहे लड़के का फिसला पैर, थर्ड फ्लोर से गिरकर हुई मौत; देखें Video | Amroha Boy ujair tying rope slipped fell third floor died-stwma


हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दर्दनाक हादसे में 15 साल के लड़के की मौत हो गई. लड़का छत पर रस्सी बांधने गया था, पैर फिसलने से वह नीचे आ गिरा. जमीन में सिर टकराने से उसकी मौत हो गई. लड़के का छत से गिरता सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटन से हर कोई सहम गया.
अमरोहा जिले की सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला राजू सराय में 15 वर्षीय उजैर अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने के लिए रस्सी बांधने गया था. घर की तीसरी मंजिल की छत रस्सी बांधते समय उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड़ और वह छत से नीचे जमीन पर आ गिरा. उसका सिर जमीन से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस वक्त उजैर छत से गिरा उस दौरान वहां एक शख्स खड़ा था. उसने दौड़कर उजैर को उठाया और से अस्पताल लेकर गया. अस्पताल पहुचंते ही उजैर ने दम तोड़ दिया. उजैर की मौत से इलाके में कोहराम मच गया.
घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद
मकान की तीसरी मंजिल से पैर फिसलकर नीचे जमीन पर गिरे उजैर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा गया है कि तेज गति से उजैर छत से नीचे जमीन से टकराता है. जमीन पर गिरते ही उसमे कोई हलचल नही होती है. उसके गिरने की आवाज से आसपास खड़े लोग दौड़ कर उसके पास आते हैं. मौके पर लोगों की भीड़ जुट जाती है. उजैर के घर से भी एक महिला तेजी से बाहर आती है. मोके पर खड़ा एक व्यक्ति ओर महिला उसके पास दौड़कर जाकर उसे उठा लेते हैं. जब तक उसे अस्पताल लेकर जाते हैं, उसकी मौत हो जाती है. उजैर की मौत से परिवार वालों का बुरा हाल है. घर में मातम छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: कानपुर: बीवी ने आइब्रो सेट करवाई तो शौहर ने सऊदी से दे दिया तीन तलाक