टेक्नोलॉजी

अमेरिकी चुनाव से पहले Donald Trump की X पर वापसी, Elon Musk ले रहे हैं इंटरव्यू, यहां देखें Live

Trump Musk Interview Live: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी बिजनेसमैन और सोशल मीडिया साइट X के मालिक एलन मस्क को इंटरव्यू दे रहे हैं. भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार सुबह 5:30 बजे प्रसारित होना था लेकिन टेक्निकल दिक़्क़त के कारण इसमें समय लग गया. इंटरव्यू से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को X पर वापसी की और कई पोस्ट भी किए. बता दें कि X पर डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी से उनके राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को मजबूती मिल सकती है. 

एलन मस्क को 6 जनवरी 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा के चलते बैन कर दिया गया था. इसके बाद मस्क ट्विटर से इन-ऐक्टिव हो गए थे. लेकिन 2022 में जब मस्क ने ट्विटर ख़रीदा तो उन्होंने ट्रंप के अकाउंट से बैन हटा दिया था. हालांकि, ट्रंप ने इस साइट पर वापसी नहीं की. 

यहां देखें लाइव

मेटा ने भी हटाया था बैन

इससे पहले मेटा ने भी ट्रंप के अकाउंट्स से बैन हटा दिया था. मेटा ने इस बारे में बताया कि Donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैं. ऐसे में मेटा का मानना है कि सभी को बराबरी का मौका मिलना चाहिए. अन्य उम्मीदवार भी मेटा के प्लेटफॉर्म्स- फेसबुक इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल चुनाव के लिए कर रहे हैं. ठीक इसी तरह डोनाल्ड ट्रंप को भी इन प्लेटफॉर्म्स को यूज करने का अधिकार है. बता दें कि साल 2021 में डोनाल्ड ट्रंप को मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बैन कर दिया गया था. ये फैसला तब लिया गया जब उस दौरान अमेरिका में एक हिंसा हुई थी.

बैन किए गए थे ये अकाउंट्स

दरअसल, 6 जनवरी 2021 को अमेरिका के कैपिटल हिल में एक हिंसा हुई थी. इसके बाद ट्रंप के सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन कर दिया गया था. वहीं, मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने पाबंदी हटाते हुए कहा, “कंपनी का मानना है कि अमेरिकी लोगों को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित व्यक्तियों को समान तरीके से सुना जाना चाहिए. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को X (पूर्व ट्विटर) और यूट्यूब से भी बैन कर दिया गया था, लेकिन अब उसे हटा लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Realme C63 5G स्माकर्टफोन, कीमत महज इतनी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button