उत्तर प्रदेशभारत

अयोध्या: जय श्रीराम की गूंज…मंदिर के बाहर सुबह 3 बजे से जुटे श्रद्धालु, 8 बजे से होंगे दर्शन | Ayodhya Ram Mandir Darshan of Ram Lalla Devotees gathered in Temple Aarti five times Rules of worship

अयोध्या: जय श्रीराम की गूंज...मंदिर के बाहर सुबह 3 बजे से जुटे श्रद्धालु, 8 बजे से होंगे दर्शन

श्रीराम मंदिर, अयोध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं. आज सुबह आठ बजे से वह अपने भक्तों को दर्शन देंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला के दर्शन पूजन के एक विधान बनाया है. इस विधान के मुताबिक पहले की ही तरह रामलला की पांच बार आरती होगी. इसकी शुरुआत सुबह चार बजे होने वाली श्रृंगार आरती के साथ होगी और शाम 7 बजे सांध्य आरती होगी. इसी प्रकार रात में 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे. हालांकि भक्तों के लिए रामलला का दरबार सुबह 8 बजे खुलेगा.

इसके बाद भक्तगण पूरी श्रद्धा के साथ अपने आराध्य को निहार सकेंगे.ट्रस्ट की ओर से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक आज दोपहर एक बजे से 3 बजे तक रामलला का दर्शन बंद रहेगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक दोपहर में करीब एक बजे रामलला की मध्यान्ह भोग आरती होगी. इसलिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इस बीच रामलला के दर्शन पूजन के लिए मंदिर परिसर में सुबह तीन बजे से ही भक्तों का जुटान शुरू हो गया है.

लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अपनी खुद आंखों से अपने आराध्य के दर्शन का सुख मिलने वाला है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक रामलला की आरती या दर्शन पूजन के लिए कोई नई परंपरा शुरू नहीं हो रही है. बल्कि पहले की ही तरह आगे भी भगवान की पांच बार आरती और भोग प्रसाद का क्रम जारी रहेगा.

हालांकि भक्तों की सुविधा के लिए एक विशेष पूजा विधान यानी श्रीरामोपासना संहिता बनाई गई है. बता दें कि सोमवार 22 जनवरी को ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान बने थे. इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बने पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button