अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब, फिर बदली रामलला के दर्शन की टाइमिंग | ayodhya ram mandir new darshan timing change devotees in large number stwss


रामलला के दर्शन करते श्रद्धालु
अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए भगवान राम को खुद के आराम करने का समय और भी कम करना पड़ेगा. मंदिर में दर्शन के लिए समय सीमा को और बढ़ा दिया गया है. अब श्रद्धालु रामलला के दर्शन सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कर सकेंगे. यह तीसरी बार है जब मंदिर में दर्शन के लिए समय सीमा को बढ़ाया गया है. लगातार बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि इससे पहले श्रद्धालुओं के लिए राम कपाट सुबह 8 बजे से रात 7 बजे तक के लिए खोले गए थे. लेकिन, भक्तों की भारी भीड़ के चलते समय में बदलाव किया गया था. दूसरी बार समय में बदलाव करते हुए इसे सुबह 7 से रात 10 बजे तक कर दिया गया था. अब तीसरी बार दर्शन करने के समय में बदलाव किया गया है. हालांकि, इस नए समय में मंदिर के कपाट कुछ समय के लिए बंद किए जाएंगे, जिसमें भगवान को भोग प्रसाद आदि चीजें समर्पित की जाएगी.
दूसरे दिन कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन?
ये भी पढ़ें
वहीं, अयोध्या में राम भक्तों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. रामपथ और मंदिर परिसर के आसपास सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली. कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के बीच लोग मंदिर के बाहर लाइन में खड़े नजर आए. बड़े हों या फिर बुजुर्ग, वे इस दौरान लगातार “जय श्री राम के नारे” लगाते दिखे. अयोध्या की सड़कों पर आस्था का समुद्र देखने को मिला. जानकारी के अनुसार बुधवार को ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए.
दर्शनार्थियों की बढ़ रही संख्या
इससे पहले समय सारणी निर्धारित थी, जिसमें व्यवस्था की गई थी कि भगवान राम सुबह चार बजे जागेंगे. जिसके बाद उनका स्नान ध्यान और श्रृंगार-आरती की जाएगी. जिसके बाद ही भक्तों के दर्शन के लिए उनके कपाट खोले जाएंगे.
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. देश दुनिया में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से यहां आने की ललक लोगों में बढ़ गई है. इस क्रम में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन 5 लाख से अधिक लोगों ने रामलला के दर्शन किये.