उत्तर प्रदेशभारत

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा | Ayodhya Shri Ram Temple threat Jais A Mohammed security increased

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

राम मंदिर

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की ओर से दी गई है. इस धमकी के बाद से श्रीराम मंदिर समेत अयोध्या के अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुद अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैय्यर ने मंदिर और अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंच कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है. इसी के साथ उन्होंने मैन्यूअल और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.

इस मौके पर एसएसपी राजकरण नैय्यर ने आतंकी संगठन की धमकी को लेकर कोई टिप्पणी तो नहीं की, लेकिन कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की सुरक्षा पहले से चाकचौबंद है और इसे समय समय से चेक किया जाता है. इसी क्रम में आज भी मंदिर और एयरपोर्ट के सुरक्षा इंतजामों का उन्होंने जायजा लिया है. एसएसपी के मुताबिक अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे शहर को छोटे छोटे पॉकेट में बांट कर हरेक पॉकेट की जिम्मेदारी सीनियर राजपत्रित अधिकारियों को दी गई है.

सीसीटीवी कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर परिसर में बने सभी पॉकेट में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसमें पुलिस के अलावा पीएसी की कंपनियां भी शामिल हैं. इसके अलावा शहर के अन्य सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संस्थानों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और चप्पे चप्पे की निगरानी राउंड द क्लाक हो रही है. उन्होंने बताया कि इन कैमरों की मदद से रियल टाइम इनपुट जेनरेट होता और इसके अधार पर जरूरी इंतजाम व तैयारियां की जा रही हैं.

राम मंदिर की सुरक्षा अभेद्य

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान बेस्ड कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने अयोध्या में बम धमाके की धमकी दी थी. इस धमकी के बाद पूरी अयोध्या नगरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या पहले से ही किसी अभेद्य किले से भी ज्यादा सुरक्षित है, बावजूद इसके किसी आतंकी संगठन की धमकी को हल्के मे नहीं लिया जा सकता. अधिकारियों के मुताबिक अयोध्या में खासतौर पर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा पुख्ता है. इसे भेदना किसी हाल में संभव नहीं है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button