उत्तर प्रदेशभारत

अलीगढ़ की सरिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की जलकर मौत; 6 से ज्यादा घायल | Aligharh Massive explosion in iron melting factory, two workers died due to hot lava, many injured

अलीगढ़ की सरिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की जलकर मौत; 6 से ज्यादा घायल

लोहा पिघलाने वाली फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. यहां लोहा पिघलाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से लगी भीषण आग के कारण दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें पांच की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. ये घटना शहर के तालानगरी क्षेत्र की है. विस्फोट के बाद आग ने काफी विकराल रूप ले लिया.

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में लगी हुई भट्टी में लोहा पिघलाते समय विस्फोट हो गया. इस दौरान फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया. फैक्ट्री में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. वहीं आग लगने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लगभग आधादर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच की हालत काफी नाजुक है.

परिजनों में मचा कोहराम

वहीं मृतकों के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह फैक्ट्री की तरफ दौड़. मृतक के भाई ने बताया की उनके भाई फैक्ट्री में लोहा पिघलाने का काम करते थे. इसी दौरान अचानक लोहा पिघलाते समय फैक्ट्री में आग लग गई. पूरी फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों के ऊपर लावा आ गिरा जिसमें उनके भाई भी शामिल थे. इस कारण उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई.

गर्म लावा गिरने से हुई दो की मौत

धीरे-धीरे फैक्ट्री में लावा फैलने से आसपास इलाके में आग बढ़ती चली गई जिसकी चपेट में और लोग भी आ गए. कई लोग हादसे में बुरी तरह से झुलस गए तो वहीं दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फैक्ट्री में पिघलाएं जाने वाले लोहे से बनने वाला लावा जब कुछ युवकों के ऊपर गिरा तो चीख पुकार मच गई. मृतक के भाई ने बताया की जिस तरह से हादसा हुआ है उससे पहले भी फैक्ट्री में एक दिन पहले धमाकों की आवाज आई थी. लेकिन इस बात को फैक्ट्री संचालकों ने अनसुना कर दिया था.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी विशाख ने मौके पर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया की फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिली थी. इस दौरान रेस्क्यू टीम को फैक्ट्री में भेजा गया. रेस्क्यू टीम ने आग बुझा ली है. साथ ही जो लोग फैक्ट्री में फंसे हुए हैं उनको बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल दो लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हो गए हैं. रेस्क्यू टीम के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कुछ अन्य लोग भी अंदर हो तो उन्हें बाहर निकाला जाए. साथ ही मामले की गहनता से तफ्तीश की जाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button