उत्तर प्रदेशभारत

अलीगढ़: विवाहिता को मार जला रहे थे, मायके वालों ने चिता से निकाल ली बेटी की लाश | aligarh newly wed girl murder family burn body without informing police stwss

अलीगढ़: विवाहिता को मार जला रहे थे, मायके वालों ने चिता से निकाल ली बेटी की लाश

नवविवाहित की गला घोंटकर की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है जहां एक गांव में दामाद और उसके परिवार के लोगों ने नव विवाहित महिला की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद, मायके वालों को बिना बताए ही शमशान घाट में लेजाकर नवविवाहित का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जैसी ही यह खबर मायके वालों तक पहुंचे वह आनन-फानन में श्मशान घाट पहुंच गए.

मृतक बेटी की लाश को चिता पर रखकर जलाने के दौरान मायके पक्ष के लोग जैसे ही वहां पहुंचे, आरोपी दामाद और उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए. मायके पक्ष के लोगों ने श्मशान घाट में जल रही चिता के अंदर से अपनी मृतक बेटी की लाश को बाहर निकाला गया. जिसके बाद पूरी घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया.

ये भी पढ़ें – UP: पापा उठो, बेड पर मुझे सोना है नहीं उठा तो बेटे ने सिर कुचल की हत्या

अधजली बॉडी निकाली बाहर

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से निकाली गई लाश को अपने कब्जे में ले लिया और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नवविवाहित बेटी के परिवार के लोगों ने अपने दामाद और उसके परिवार के लोगों पर अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस हत्यारों की जांच में जुटी हुई है.

दहेज ना देने के कारण हत्या

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि पिता ने अपनी 22 साल की बेटी शिवानी की शादी अलीगढ़ जिले के थाना खैर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक लोकेश के साथ करीब डेढ़ साल पहले की थी. शादी के बाद शिवानी ने एक बेटे को जन्म भी दिया था. लेकिन इसके बावजूद लड़की के पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की थी. वह आए दिन लड़की के साथ मारपीट करते थे.

हालांकि, लड़की के परिवार ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए फिर से दहेज देने से इनकार कर दिया था. बताया जा रहा है कि यही वजह है कि शादी के बाद भी दहेज की मांग पूरी न होने के चलते, दामाद लोकेश और उसके परिवार के लोगों ने लड़की की गला घोट कर हत्या कर दी.

मृतक के परिवार के लोगों ने अपने दामाद और अपनी बेटी के ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने के चलते, बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

(इनपुट- मोहित गुप्ता/अलीगढ़)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button