अलीगढ़: 2002 में 14 साल की लड़की पर फेंका था एसिड, 21 साल बाद आरोपी गिरफ्तार | Aligarh Acid Attack on girl in 2002 accused arrested after 21 years


आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एसिड अटैक पीड़िता को 21 साल बाद न्याय मिला है. अलीगढ़ में 14 वर्षीय युवती के ऊपर साल 2002 में एसिड अटैक किया गया था. तब पुलिस ने इस मामले में केस तक दर्ज नहीं किया था. काफी लंबे समय से पीड़ित युवती परिवारजनों के दबाव के कारण चुप थी. साल 2014 में युवती की आगरा के एक कैफे में नौकरी लग गई. जहां एसिड अटैक युवतियों को प्राथमिकता दी जाती थी. इसी दौरान वहां पर आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण कैफे के अंदर पहुंचे. जहां उन्होंने एसिड अटैक युवतियों से बातचीत की.
अलीगढ़ की रहने वाली एसिड अटैक युवती ने अपनी दास्तान एडीजी राजीव कृष्ण को बताई. इसके बाद एडीजी राजीव कृष्ण ने आगरा में मुकदमा दर्ज कराया. जनवरी 2023 में एसिड अटैक युवती का मुकदमा अलीगढ़ के थाना रोरावर में ट्रांसफर किया गया. इस दौरान अलीगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती के ऊपर एसिड अटैक करने वाले आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया.
शुरू में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
दरअसल, अलीगढ़ के थाना रोरावर वाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के ऊपर अलीगढ़ में साल 2002 में आरिफ नाम के एक युवक ने तेज फेंक दिया था. तेजाब की घटना से युवती बुरी तरह से झुलस गई थी. उसने आरिफ की शिकायत इलाका थाने में की लेकिन पुलिस ने पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने भी युवती को कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रेशर बनाया. युवती अपने परिजनों के प्रेशर में आकर कार्रवाई नहीं करना चाहती थी.
आगार से अलीगढ़ ट्रांसफर हुआ केस
साल 2014 में एसिड अटैक पीड़ित युवती की आगरा के एक कैफे में नौकरी लग गई. उस कैफे के अंदर एसिड अटैक युवतियों को नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाती थी. दिसंबर 2022 में आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण का आना हुआ. इस दौरान अलीगढ़ की रहने वाली युवती ने एडीजी को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इसके बाद एडीजी के आदेश पर आगरा में इस मामले पर केस दर्ज हुआ. बाद में ये केस अलीगढ़ ट्रांसफर किया गया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो आरिफ दोषी पाया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
(इनपुट- मोहित गुप्ता)
ये भी पढ़ें: 3 बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग हुई फरार, पति ने बच्चों संग उठाया खौफनाक कदम